उच्च शिक्षा सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए नौकरशाह अमित खरे को संविदा आधार पर 2 साल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है । कार्मिक मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आदेश में यह जानकारी दी गई ।
🔸भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1985 बैच के झारखंड केंडर के अधिकारी अमित खरे इसी साल उच्च शिक्षा सचिव के पद से 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हुए थे ।
🔸उन्होंने मई, 2018 से दिसंबर, 2019 के बीच सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव के रूप में किया ।
🔸वे सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली से बीएससी (भौतिकी) में स्नातक है । उन्होंने उच्च शिक्षा सचिव के रूप में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को आकार देने में मदद की ।
🔸उन्होंने 1995-1997 के बीच पश्चिमी सिंहभूम (झारखंड) के उपायुक्त के रूप में अविभाजित बिहार के पशुपालन विभाग में चारा घोटाले का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई थी ।