स्विट्जरलैंड की प्रदूषण तकनीकी कंपनी आईक्यूएअर द्वारा वर्ष 2021 आंकड़ों के आधार पर विश्व के विभिन्न देशों के लिए वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 22 मार्च 2022 को जारी की गई ।
आईक्यूएअर द्वारा किए गए इस सर्वे में विश्व के 6,475 शहरों का डेटा शामिल किया गया है । इस डेटा में दुनिया के 93 शहरों में PM 2.5 निर्धारित स्तर से 10 गुना ज्यादा मिला ।
रिपोर्ट के अनुसार विश्व स्वास्थ्य संगठन की वायु गुणवत्ता सूचकांक के मानकों पर विश्व के किसी भी देश का कोई भी शहर खरा नहीं उतरा है ।
इसके अनुसार बांग्लादेश विश्व का सबसे प्रदूषित देश है , वहीं भारत की राजधानी दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी है ।
विश्व के सबसे प्रदूषित देश :-
(१) बांग्लादेश
(२) चाड
(३) पाकिस्तान
(४) ताजिकिस्तान
(५) भारत
विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी :-
(१) नई दिल्ली, भारत
(२) ढाका, बांग्लादेश
(३) एनजमेना,चाड
(४) दुशांबे ,ताजिकिस्तान
(५) मस्कट, ओमान
विश्व के सबसे प्रदूषित शहर :-
(१) भिवाड़ी, भारत
(२) गाजियाबाद, भारत
(३) होतान, चीन
(४) दिल्ली, भारत
(५) जौनपुर, भारत