टाइटल स्पॉन्सर करने वाली मोबाइल कंपनी वीवो ने लीग के स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है । टाटा ग्रुप ने विवो को टाइटल स्पॉन्सर के रूप में रिप्लेस किया है । आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने इसकी पुष्टि की ।
विवो ने 2018 से 2022 तक 5 साल के लिए आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर अधिकार 2,190 करोड़ रुपए में खरीदा था । 2020 में भारत और चीन के बीच तकरार बढ़ने के बाद विवो की जगह dream11 को आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर बनाया गया । इसके बाद 2021 में फिर इस लीग के स्पॉन्सरशिप अधिकार वीवो के पास चले गए । हालांकि अब कंपनी ने फिर इस लीग से बाहर निकलने का फैसला लिया है ।
वीवो ने अब टाटा ग्रुप को आईपीएल के अधिकार हैं हस्तांतरित कर दिए हैं । अब आईपीएल को टाटा आईपीएल कहां जाएगा । टाटा से बीसीसीआई को 440 करोड़ रुपए की आमदनी होगी और वह 2 साल तक स्पॉन्सरशिप करेगा ।