केंद्र सरकार की उज्जवला और हिमाचल प्रदेश सरकार की ग्रहणी सुविधा योजना की बदौलत हिमाचल प्रदेश देश का पहला एलपीजी युक्त और धुआं मुक्त राज्य बन गया है ।
लकड़ी से चूल्हा जलाते समय धुएं से होने वाली गंभीर बीमारियों से महिलाओं को निजात दिलाने के लिए केंद्र ने उज्ज्वला योजना शुरू की थी , हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी अधिक से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए ग्रहणी सुविधा योजना शुरू की थी ।
हिमाचल प्रदेश :-
🔹राजधानी ➡ शिमला
🔹मुख्यमंत्री ➡ जयराम ठाकुर
🔹राज्यपाल ➡ राजेंद्रन विश्वनाथ अर्लेकर
🔹मुख्य न्यायाधीश ➡ मोहम्मद रफीक