प्रसिद्ध कत्थक सम्राट और नृतक पंडित बिरजू महाराज का 17 जनवरी 2022 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया ।
🔹लखनऊ घराने से ताल्लुक रखने वाले बिरजू महाराज का जन्म 4 फरवरी 1938 को लखनऊ में हुआ था । इनका असली नाम पंडित बृज मोहन मिश्र था ।
🔹वह कत्थक नर्तक होने के साथ-साथ शास्त्रीय गायक भी थे ।
🔹उनके पिता और गुरु अच्छन महाराज, चाचा शंभु महाराज और लच्छू महाराज भी मशहूर कथक नर्तक थे ।
🔹बिरजू महाराज ने देवदास ,डेढ़ इश्किया, उमराव जान और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों के लिए डांस कोरियोग्राफ किया था । इसके अलावा उन्होंने सत्यजीत राय की फिल्म ‘शतरंज के खिलाड़ी’ में संगीत भी दिया था ।
पुरस्कार एवं सम्मान :-
🔸वर्ष 1986 में पद्म विभूषण से सम्मानित ।
🔸संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार (1964) और कालिदास सम्मान (1987)
🔸काशी विश्वविद्यालय और इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय ,खैरागढ़ द्वारा बिरजू महाराज को डॉक्टरेट की मानद उपाधि ।
🔸वर्ष 2012 में ‘विश्वरूपम’ फिल्म में सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ।
🔸वर्ष 2016 में बाजीराव मस्तानी के ‘मोहे रंग दो लाल’ गाने की कोरियोग्राफी के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार ।