भारत और श्रीलंका ने आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्वी श्रीलंकाई जिले अंपारा के कॉम्बैट ट्रेंनिंग स्कूल में 12 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू किया ।
श्रीलंका की सेना ने कहा कि “मित्र शक्ति” अभ्यास (Mitra Shakti Exercise) का आठवां सत्र 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा । इसमें कर्नल प्रकाश कुमार के नेतृत्व में भारतीय सेना के 120 जवानों की टुकड़ी भाग ले रही हैं ।
इस सैन्यअभ्यास का उद्देश्य देश के भीतर होने वाले आंतकवाद के खतरे से निपटना और एक- दूसरे के अनुभवों को साझा करना है । आंतकवाद को काउंटर करने, दोनों देशों की सेनाओं के बीच समन्वय बढाने, नए तरीकों के आदान-प्रदान के लिए यह 12 दिनों का सैन्य अभ्यास शुरू किया गया है ।
मित्र शक्ति सैन्य अभ्यास का सातवां सत्र 2019 में पुणे में आयोजित किया गया था ।