केंद्र सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सेवानिवृत्त वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार को भारत का पहला राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक ( National Maritime Security Co-ordinator – NMSC) फरवरी 2022 में नियुक्त किया गया है ।
जी अशोक कुमार की नियुक्ति को 14 साल पहले हुए 26/11 के मुंबई हमले के बाद अपनी समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार के लगातार प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है ।
जी अशोक कुमार :-
➡ अमरावती नगर के सैनिक स्कूल और पुणे में खड़कवासला स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र वाइस एडमिरल जी अशोक कुमार 1 जुलाई 1982 में भारतीय सेना की एक्जेक्यूटिव शाखा में शामिल हुए थे ।
➡ उन्होंने 30 जनवरी 2019 को नौसेना वाइस चीफ का पदभार संभाला था ।
➡ 39 साल सेवा देने के बाद वह 31 जुलाई 2021 को रिटायर हो गए थे ।
राष्ट्रीय समुद्री सुरक्षा समन्वयक (NMSC)
➡ NMSC राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की अध्यक्षता में ‘राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय’ के समन्वय में काम करेगा ।
➡ NMSC को भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल , तटीय और समुद्री सुरक्षा में शामिल सुरक्षा एजेंसियों और 13 तटीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बीच समन्वय का काम सौंपा गया है ।
➡ यह समुद्री क्षेत्र में एकजुट नीतियों और योजनाओं को भी सुनिश्चित करेगा , जिसमें प्रौद्योगिकी क्षेत्र भी शामिल है । इसके साथ ही यह सेना और सिविल एजेंसियों के बीच इंटरफ़ेस के तौर पर भी काम करेगा ।