राजीव बंसल

राजीव बंसल बने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव

एयर इंडिया के सीएमडी वरिष्ठ नौकरशाह राजीव बंसल को नागरिक उड्डयन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है । राजीव बंसल 1988 बैच के नागालैंड कैडर के अधिकारी हैं । राजीव बंसल पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव भी रह चुके हैं ।

केंद्र सरकार ने शीर्ष नौकरशाही में किए गए फेरबदल के तहत एयर इंडिया के चेयरमैन राजीव बंसल को नया विमानन सचिव बनाया गया है ।

नियुक्तियाँ-

🔸राजीव बंसल – विमानन सचिव
🔸के राजारमन – दूरसंचार विभाग सचिव
🔸प्रदीप कुमार त्रिपाठी – कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग सचिव
🔸गोविंद मोहन- संस्कृति मंत्रालय सचिव
🔸अनुराग जैन – उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग सचिव
🔸संजय मूर्ति – उच्च शिक्षा विभाग सचिव
🔸देवेंद्र कुमार सिंह – सहकारिता मंत्रालय सचिव
🔸सुनील बर्थवाल – श्रम और रोजगार मंत्रालय सचिव
🔸अनुराधा प्रसाद – गृह मंत्रालय सचिव
🔸अंसुली आर्य – राजभाषा विभाग सचिव
🔸राजेश अग्रवाल – कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
🔸कातिकिथला श्रीनिवास – भारत सरकार के सचिव

Leave a Reply