आईआईटी बॉम्बे की “द आंत्रप्रेन्योर सेल” एक ऐसा संगठन है जो उद्यमिता को प्रोत्साहन देने के लिए साल भर में कई कार्यक्रम आयोजित करता है । इन्हीं में से एक पहल है यूरेका । एक बिजनेस मॉडल प्रतियोगिता है जिसकी शुरुआत साल 1998 में व्यवसायिक सफलताओं में सबसे नवीन विचारों को बढ़ाने के लिए हुई थी ।
यूरेका के एशिया के सबसे बड़े बिजनेस मॉडल कंपटीशन का तमगा भी मिल चिका है । इस साल यूरेका के 23वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है । इस साल इसमें भारतीय उपमहाद्वीप के साथ-साथ जीसीसी क्षेत्र ( संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, कतर, ओमान, कुवैत और बहरीन ) को भी शामिल किया गया है ।