हम साल अक्टूबर महीने के पहले शुक्रवार को विश्व मुस्कान दिवस मनाया जाता है । इस बार विश्व मुस्कान दिवस ( World Smile Day 2021) 1 अक्टूबर को मनाया जाएगा । इसका उद्देश्य लोगों को तनाव से मुक्त कर मुस्कुराने के लिए प्रोत्साहित करना है ।
इस दिन को मनाने की शुरुआत हार्वे बॉल ने की थी । बॉल ने 1963 में मुस्कुराते चेहरे की कृति का निर्माण किया । इसके बाद 1999 में दुनिया भर में विश्व मुस्कान दिवस मनाया जाने लगा ।
सन् 2001 में हार्वे की मृत्यु के पश्चात उनकी कृतियों को सम्मान देने के लिए “हार्वे बॉल स्माइल फाउंडेशन” की स्थापना की गई तथा इसका स्लोगन “एक मुस्कुराहट से इस दुनिया को बेहतर बनाएँ ” हैं ।