आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 11 January 2023 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस : 11 जनवरी 2023
मानव तस्करी के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जनता को इसे रोकने में मदद करने के लिए हर साल 11 जनवरी को राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया जाता है । यह दिन व्यक्तियों, संगठनों और समुदाय के लिए मानव तस्करी के मुद्दे के बारे में जानने के लिए तथा जागरूकता करने के लिए एक अवसर प्रदान करता है ।
प्रधानमंत्री मोदी 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गुरुवार को कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे । इस साल राष्ट्रीय युवा महोत्सव 12 से 16 जनवरी तक कर्नाटक के हुबली में आयोजित किया जा रहा है । इसका विषय ‘विकसित युवा, विकसित भारत’ है ।
एन. कोटिश्वर सिंह गुवाहाटी हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए
जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह को गुवाहाटी हाई कोर्ट का कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है । कानून मंत्रालय की न्याय विभाग ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें बताया गया है कि जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह 12 जनवरी से अपना कार्यभार संभालेंगे । बता दें कि गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राशमिन मनहरभाई छाया का कार्यकाल 11 जनवरी को पूरा हो रहा है ।
भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण
भारत ने मंगलवार को ओडिशा तट से सामरिक बैलेस्टिक मिसाइल पृथ्वी-2 का सफल परीक्षण किया . रक्षा मंत्रालय ने बताया कि मिसाइल ने तय लक्ष्य पर बेहद सटीक तरीके से निशाना लगाया । पृथ्वी-2 मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर की है । डीआरडीओ ने पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल को स्वदेशी तरीके से विकसित किया है ।
भारतीय फिल्मों ने बनाई ऑस्कर शॉर्ट लिस्ट में जगह
साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्में ‘RRR’ , ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘कांतारा’, ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ऑस्कर शॉर्ट लिस्ट में जगह बना ली है । इसके अलावा भारत की ओर से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री ‘छेलो शो’ फिल्म भी है । इन पांचो फिल्मों का मुकाबला ऑस्कर की रेस में शामिल 301 अन्य फिल्मों से होगा । फाइनल नॉमिनेशन का ऐलान 24 जनवरी को किया जाएगा ।