हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 19 मार्च 2022 को 35वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन किया ।
4 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस मेले का आयोजन कोविड-19 के कारण 2 वर्ष के अंतराल के पश्चात् किया गया है ।
इस मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण एवं हरियाणा पर्यटन द्वारा केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया जाता है ।
इस वर्ष के मेले में उज्बे़किस्तान ने भागीदार राष्ट्र के रूप में भाग लिया ।
मेले की थीम स्टेट ‘जम्मू और कश्मीर’ है ।
सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला :-
इस मेले का आयोजन 1987 में पहली बार किया गया ।
इस मेले का आयोजन भारत की हस्तशिल्प , हथकरघा और संस्कृतिक विरासत की समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित करने के लिए किया गया था ।