रसायन विज्ञान में साल 2021 के लिए नोबेल पुरस्कार ( Nobel Prize in Chemistry 2021) की घोषणा हो चुकी है । इस साल का नोबेल पुरस्कार जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकमिलन को दिया गया है ।
यह पुरस्कार दोनों को “एसिमैट्रिक ऑर्गेनकैटालिसस” के क्षेत्र में रिसर्च के लिए दिया गया है । जर्मनी के बेंजामिन लिस्ट और अमेरिका के डेविड मैकमिलन ने मॉलिक्यूलर कंस्ट्रक्शन के लिए एक सटीक और नया उपकरण विकसित किया है ।
लिस्ट और मैकमिलन ने 2000 में स्वतंत्र रूप से कैटेलिसिस का एक नया तरीका विकसित किया था ,जिसे “एसिमैट्रिक ऑर्गेनकैटालिसस” कहा जाता है । इसका निर्माण छोटे कार्बनिक अणुओं पर किया जाता है ।