फिलीपीन की पत्रकार मारिया रसा और रूसी पत्रकार दमित्री मुरातोव को शुक्रवार को 2021 का नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Prize in Peace 2021)देने की घोषणा की गई । इन पत्रकारों को यह पुरस्कार उन देशों में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के वास्ते संघर्ष करने के लिए दिया गया है जहां पत्रकारों को लगातार हमलों एवं प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है जिसमें उनकी हत्या तक कर दी जाती है ।
मारिया रसा :- 2012 में रसा द्वारा सह-संस्थापित समाचार वेबसाइट ‘रेपलर’ ने “दुतेर्ते (राष्ट्रपति रोड्रिगो ) शासन के विवादास्पद , जानलेवा नशीली दवाओं के विरुद्ध अभियान पर आलोचनात्मक दृष्टि से ध्यान केंद्रित किया है ।” उन्होंने यह भी साबित किया है कि कैसे फर्जी समाचारों के प्रचार, विरोधियों को परेशान करने और सार्वजनिक संवादों में हेरफेर करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया जा रहा है ।
रसा शांति का नोबेल पुरस्कार जीतने वाली फिलीपीन की पहली नागरिक एवं इस साल सम्मानित की जाने वाली पहली महिला है ।
दमित्री मुरातोव :- मुरातोव 1993 में स्वतंत्र रूसी समाचार पत्र नोवाया गजेटा के संस्थापकों में से एक है । सत्ता के प्रति मौलिक रूप से आलोचनात्मक रवैये के साथ, नोवाया गजेटा आज रूस में सबसे स्वतंत्र समाचार पत्र है ।
- साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार 2021
- रसायन विज्ञान के नोबेल पुरस्कार
- भौतिक विज्ञान के नोबेल पुरस्कार
- चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार