हाल ही में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप पुरी द्वारा “स्वच्छ सर्वेक्षण 2022” का शुभारंभ किया गया । स्वच्छ सर्वेक्षण (Svachchh Sarvekshan 2022) भारत के शहरों और कस्बों में क्लीननेस, स्वास्थ्य और स्वच्छता का एक वार्षिक सर्वेक्षण है । इसे स्वच्छ भारत अभियान के एक हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया ।
स्वच्छ भारत मिशन – शहरी ( SBM-U ) के तहत सर्वेक्षण का यह सातवां संस्करण है । इस अवसर पर स्वच्छता ऐप का नया संस्करण भी लॉन्च किया गया है । स्वच्छता एप MoHUA द्वारा शुरू किया गया डिजिटल स्वच्छता शिकायत निवारण मंच है ।
स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन 2016 के MoHUA द्वारा किया जा रहा है । सर्वेक्षण का उद्देश्य कचरा मुक्त और खुले में शौच मुक्त (ODF) शहरों और बड़े पैमाने पर नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है ।
विशेषताएं :-
🔸जनसंख्या श्रेणियां और जिला रैंकिंग
🔸सैंपलिंग के लिए 100% वार्डों को कवर
🔸मूल्यांकनकर्ता की संख्या दोगुनी से अधिक
🔸स्वच्छता की जियो- टैगिंग
🔸सुविधाओं का अपशिष्ट प्रबंधन
🔸दस्तावेजों की डिजिटल ट्रैकिंग
🔸बेहतर तकनीकी हस्तक्षेप
महत्वपूर्ण बिंदु :-
🔸इस सर्वेक्षण के तहत पहली बार जिला रैंकिंग पेश की गई है ।
🔸भारत के प्रधानमंत्री आने वाले दिनों में SBM-U 2.0 और अटल मिशन ऑफ रेजूवेनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन (अमृत ) 2.0 का भी शुभारंभ करेंगे ।