2 March 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi । 2 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “2 March 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

2 मार्च 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया ?

➡ उज्जैन

  • पीएम मोदी ने उज्जैन में विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किया । यह ज्योतिषियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।
  • यह घड़ी उज्जैन में जंतर मंतर के भीतर सरकारी जीवाजी वेधशाला के निकट 85 फीट ऊंचे टावर पर लगी हुई है ।
  • वैदिक घड़ी पूर्ण रूप से डिजिटल है जिसमें एक घंटा 48 मिनट का होगा और 1 दिन में 30 घंटे होंगे ।

2) हाल ही में संसद सुरक्षा का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

➡ आईपीएस अनुराग अग्रवाल

  • आईपीएस ऑफिसर अनुराग अग्रवाल को संसद सुरक्षा का प्रमुख नियुक्त किया गया है । अनुराग अग्रवाल 1998 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईपीएस ऑफिसर है ।
  • इन्होंने रघुबीर लाल का स्थान लिया है ।

3) केंद्र सरकार ने रक्षा खरीद सौदे के लिए कितने करोड़ रुपए की मंजूरी दी है ?

➡ 39125 करोड़ रूपये

  • रक्षा मंत्रालय ने भारतीय सेना को मजबूत करने के लिए 39125 करोड़ रूपये के 5 सैन्य खरीद सौदों पर हस्ताक्षर किए ।
  • पहला सौदा मिग-29 विमानों के एयरो इंजन की खरीद के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ किया गया है ।
  • इसके अलावा ब्रह्मोस मिसाइल की खरीद के लिए ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड के साथ 2 सौदें किए है ।

2 मार्च 2024 वन लाइनर करंट अफेयर्स

  • कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री ब्रायन मूलरोनी का निधन ।
  • दलजीत सिंह चौधरी को मिला राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार ।
  • सुनील मित्तल को मिला ब्रिटेन का ‘मानद नाइटहुड सम्मान ” ।
  • इंटरनेशनल बिग कैट एलाउंस का मुख्यालय भारत में स्थापित किया जाएगा ।
  • नीति आयोग ने राष्ट्रीय जन्म दोष जागरूकता माह 2024 लांच किया गया ।
  • जम्मू कश्मीर में ‘तवी महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा ।
  • डेंगू की लहर के बाद पेरू देश ने स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की ।

Leave a Reply

Scroll to Top