weekly current affairs in Hindi (part-8)

[Top 10] Weekly Current Affairs in Hindi (14-20 मार्च 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में “14-20 March 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

14-20 मार्च 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का खिताब किस टीम ने जीता है ?

➡ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

2) हाल ही में किसे संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

➡ मंजुला रामास्वामी

3) हाल ही में किसे प्रसार भारती का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

➡ नवनीत कुमार सहगल

4) हाल ही में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?

➡ राहुल सिंह

5) हाल ही में जारी वैश्विक मानव विकास सूचकांक में भारत की कौन सी रैंक थी ?

➡ 134वीं

6) रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब किस टीम ने जीता है ?

➡ मुंबई

7) हाल ही में किसे ‘संगीत कलानिधि पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है ?

➡ टीएम कृष्णा

8) भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफ़े कहां खुला है ?

➡ नई दिल्ली

9) हाल ही में भारत और किस देश के बीच ‘लामितिए-2024’ संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है ?

➡ सेशेल्स

10) हाल ही में किसे नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है ?

➡ ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह

Leave a Reply

Scroll to Top