1 March 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi । 1 मार्च 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “1 March 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1 मार्च 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) इसरो किस वर्ष लॉन्च करेगा चंद्रयान-4 ?

➡ वर्ष 2028

  • इसरो चंद्रयान-३ के सफल होने के बाद अब चंद्रयान -4 लॉन्च करने की तैयारी में लगा है । इसरो इसे 2028 में लॉन्च करेगा ।
  • चंद्रयान-4 मिशन का मकसद दक्षिणी ध्रुव के पास उतरने और चट्टान के नमूने एकत्रित करने का है । इसरो के मुताबिक चंद्रयान-4 में 350 किलोग्राम का रोवर तैनात करेगा ।
  • चंद्रयान-4 को LUPEX मिशन भी कहा जाता है । यदि चंद्रयान-4 सफल होता है तो भारत चांद की सतह से नमूने वापस धरती पर लाने वाला चौथा देश बन जाएगा ।

2) भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लॉन्च किया गया ?

➡ तमिलनाडु

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन ईंधन सेल अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को लांच किया ।
  • इसे कोचीन शिपयार्ड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है ।

3) ‘पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना’ के लिए कितने करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं ?

➡ 75000 करोड़

  • पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट ने ‘पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना’ के लिए 75000 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं ।
  • इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुक्त बिजली मिलेगी ।

4) हाल ही में किसे लोकपाल बनाया गया है ?

➡ जस्टिस ए एम खानविलकर

  • सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस ए एम खानविलकर को नया लोकपाल नियुक्त किया गया है । लोकपाल के अध्यक्ष का पद जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष के रिटायर्ड हो जाने के बाद से खाली था ।
  • जस्टिस ए एम खानविलकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रह चुके हैं ।
  • लोकपाल की स्थापना ‘लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013’ के तहत की गई थी ।

5) शून्य भेदभाव दिवस कब मनाया जाता है ?

➡ 1 मार्च

  • हर साल 1 मार्च को शून्य भेदभाव दिवस दिवस मनाया जाता है । इस दिवस का उद्देश्य वैश्विक भेदभाव को समाप्त करने के लिए वैश्विक एकजुटता को बढ़ावा देना है ।
  • शून्य भेदभाव दिवस 2024 की थीम -“सभी के स्वास्थ्य की रक्षा करना, सभी के अधिकारों की रक्षा करना ” है ।

1 मार्च 2024 वन लाइनर करंट अफेयर्स

  • सचिन जैन बने WGC इंडिया (वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ) के नए सीईओ ।
  • रेनू सूद कर्नाड बनी PayU की नई चेयरपर्सन ।
  • गोवा के राज्यपाल श्रीधरन पिल्लई की नई पुस्तक ‘बेसिक स्ट्रक्चर एंड रिपब्लिक ‘ का विमोचन किया गया ।
  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने SWAYAM Plus प्लेटफॉर्म लॉन्च किया ।
  • बायो एशिया शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन हैदराबाद में किया गया ।
  • गृहमंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में स्वामीनारायण मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के अगालेगा द्वीप पर हवाई पट्टी का उद्घाटन किया ।
  • पंकज कुमार चटर्जी ने रोमन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार 2024 जीता ।
  • आयुष मंत्रालय ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए थाइलैंड के साथ समझौता किया है ।

Leave a Reply

Scroll to Top