weekly current affairs in Hindi 22-28 February 2024

[Top 20] Weekly Current Affairs in Hindi (22-28 फरवरी 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में “Weekly current affairs in Hindi 22-28 February 2024” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

22-28 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) गगनयान के चार एस्ट्रोनॉट्स के नामों का ऐलान किया गया, वह कौन है ?

➡ कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायर , ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला ।

2) साउथ एशिया का सबसे बड़ा एम्यूनिशन और मिसाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट कहां बनाया जा रहा है ?

➡ कानपुर

3) दुनिया की पहली वैदिक घड़ी किस भारतीय राज्य में स्थापित की गई है ?

➡ मध्य प्रदेश

4) मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है ?

➡ स्पेन

5) हाल ही में पंकज उधास का निधन हुआ है, वह कौन थे ?

➡ गजल गायक

6) प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारत के सबसे लंबे केबल स्टै ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया है ?

➡ द्वारका

7) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी है ?

➡ सिक्किम

8) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन कहां किया गया ?

➡ कोलंबो

9) हाल ही में कौन सा देश अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का नया सदस्य बना है ?

➡ माल्टा

10) भारत के पहले स्किल इंडिया सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया ?

➡ संबलपुर

11) बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास ‘शांति प्रयास IV’ का आयोजन कहाँ किया गया है ?

➡ नेपाल

12) सबसे बड़ा आदिवासी त्यौहार ‘सम्मक्का सरक्का मेदाराम जथारा’ आयोजन कहाँ किया गया है ?

➡ तेलंगाना

13)भारत के सबसे बड़े ग्रीन हाइड्रोजन प्रोडक्शन प्लांट की स्थापना कहां की जाएगी ?

➡ विशाखापत्तनम

14)चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

➡ गुलमर्ग

15) हाल ही में किसे सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है ?

➡ ए एस राजीव

16)भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ‘भंडारण योजना’ का उद्घाटन किसने किया है ?

➡ पीएम नरेंद्र मोदी

17) 71वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आगाज कहां शुरू हुआ है ?

➡ नई दिल्ली

18) हाल ही में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किसने किया है ?

➡ पीएम नरेंद्र मोदी

19) संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है ?

➡ जापान

20) पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन बनी है?

➡ मरयम नवाज

Leave a Reply

Scroll to Top