weekly current affairs in Hindi 1-7 February 2024

(Top 30) Weekly Current Affairs in Hindi (1-7 फरवरी 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में ” 1-7 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1- 7 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

(1) फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल कहां खेला जाएगा ?

➡ न्यूयॉर्क

(2) ब्रांड गार्जियनशिप इंडेक्स 2024 में लीडरशिप स्किल के मायने में दूसरा स्थान किसको मिला है ?

➡ मुकेश अंबानी

(3) हाल ही में गायक शंकर महादेवन और तबला वादक जाकिर हुसैन को कौन सा पुरस्कार मिला है ?

➡ ग्रैमी अवार्ड

(4) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहाँ ‘मां कामाख्या कॉरिडोर’ का शिलान्यास किया है ?

➡ गुवाहाटी (असम)

(5) हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया है ?

➡ अपूर्व चंद्रा

(6) हाल ही में केंद्र सरकार ने किसे नया सूचना एवं प्रसारण सचिव नियुक्त किया है ?

➡ संजय जाजू

(7) हाल ही में किसे ‘भारत रत्न’ पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ?

➡ लालकृष्ण आडवाणी

(8) हाल ही में कौन सा देश UPI शुरू करने वाला पहला यूरोपीय देश बना है ?

➡ फ्रांस

(9) हाल ही में कहाँ राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने ’37वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले’ का उद्घाटन किया है ?

➡ फरीदाबाद (हरियाणा)

10) हाल ही में झारखंड के नए मुख्यमंत्री कौन बने हैं ?

➡ चंपई सोरेन

(11) हाल ही में कहां देश का पहला ट्रांसजेंडर क्लिनिक शुरू हुआ है ?

➡ भोपाल

12) हाल ही में कितने वेटलैंड्स को रामसर साइट का दर्जा मिला है ?

➡ पाँच

13) हाल ही में किसे ‘टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI)’ का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?

➡ अनिल कुमार लाहोटी

14) हाल ही में किन देशों के बीच ‘सदा तनसीक’ संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है ?

➡ भारत और सऊदी अरब

15) हाल ही में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरूष खिलाड़ी कौन बने हैं ?

➡ रोहन बोपन्ना

16) हाल ही में बिग बॉस के 17वें सीजन के विजेता कौन बने हैं ?

➡ मुनव्वर फारुकी

17) पहले बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है ?

➡ नई दिल्ली

18) देश के पहले ‘डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय’ की आधारशिला कहां रखी गई ?

➡ हैदराबाद

19) इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ?

➡ गोवा

20) उत्तराखंड हाई कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है ?

➡ रितु बाहरी

21) हाल ही में भारत की पहली ‘महिला रोबोट’ अंतरिक्ष में उड़ान भरेगी, उसका नाम क्या है ?

➡ व्योममित्र

22) हाल ही में डिजिटल वीजा की पेशकश करने वाला पहला यूरोपीय संघ राष्ट्र कौन सा है ?

➡ फ्रांस

23) हाल ही में देश का पहला तांबे के आवरण वाला ‘बापू टावर’ कहां बनाया गया है ?

➡ बिहार

24) हाल ही में ‘विश्व कैंसर दिवस 2024’ कब मनाया गया है ?

➡ 4 फरवरी

25) हाल ही में ‘2024 पेरिस ओलंपिक’ के लिए मशाल वाहक के रूप में किसका चयन किया गया है ?

➡ अभिनव बिंद्रा

26) हाल ही में संपन्न खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

➡ महाराष्ट्र

27) हाल ही में किस boAt कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है ?

➡ रणवीर सिंह

28) हाल ही में ‘विश्व आद्रभूमि दिवस’ कब मनाया गया है ?

➡ 2 फरवरी

29)हाल ही में ‘राष्ट्रीय चिल्ला पक्षी महोत्सव’ का आयोजन कहां किया गया है ?

➡ ओडिशा

30) ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का पुरुष एकल में विजेता कौन बना है ?

➡ यानिक सिनर

Leave a Reply

Scroll to Top