weekly current affairs in Hindi (part-7)

[Top 15] Weekly Current Affairs in Hindi (7-13 मार्च 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में “ 7-13 March 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

7-13 मार्च 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) हरियाणा के नए मुख्यमंत्री किसे बनाया गया है ?

➡ नायब सिंह सैनी

2) फरवरी महीने के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसने जीता है ?

➡ यशस्वी जयसवाल

3) ऑस्कर अवार्ड 2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवार्ड किसने जीता ?

➡ किलियन मर्फी

4) 71वें मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली क्रिस्टिना पिजकोवा किस देश की है ?

➡ चेक गणराज्य

5) हाल ही में पाकिस्तान के नए राष्ट्रपति कौन बने हैं ?

➡ आसिफ अली जरदारी

6) भारत की तीनों सेनाओं का संयुक्त अभ्यास ‘भारत शक्ति’ का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

➡ जैसलमेर

7) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में कौन सा नया सदस्य बना है ?

➡ पनामा

8) भारत का पहला सरकारी स्वामित्व वाला OTT प्लेटफार्म कौन लॉन्च करेगा ?

➡ केरल

9) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो का उद्घाटन किया है ?

➡ कोलकाता

10) हाल ही में कौन NATO का 32वां सदस्य देश बना है ?

➡ स्वीडन

11) भारत की पहली ‘ड्राइवर लेंस मेट्रो ट्रेन’ की शुरुआत कहां हुई है ?

➡ बेंगलुरु

12) भारतीय पैरालंपिक समिति के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?

➡ देवेंद्र झाझरिया

13) किस राज्य के ‘मांजुली मुखोटे’ और ‘पांडुलिपि पेंटिंग’ को GI टैग मिला है ?

➡ असम

14) हाल ही में दुनिया की पहली 3D प्रिंटेड मस्जिद बनाई गई है ?

➡ सऊदी अरब

15) हाल ही में किस देश को प्रतिष्ठित खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार मिला है ?

➡ भारत

Leave a Reply

Scroll to Top