weekly current affairs in Hindi (part-6)

[Top 15] Weekly Current Affairs in Hindi (29 फरवरी – 6 मार्च 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में “29 February – 6 March 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

29 फरवरी – 6 मार्च 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) महिलाओं को गर्भपात को संवैधानिक अधिकार घोषित करने वाला पहला देश कौन बन गया है ?

➡ फ्रांस

2) भारत का पहला राष्ट्रीय डॉल्फिन अनुसंधान केंद्र कहां खोला गया है ?

➡ बिहार

3) हाल ही में कहां की प्रसिद्ध चांदी तारकशी को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है ?

➡ कटक (ओडिशा)

4) बीएसएफ की ‘पहली महिला स्नाइपर’ कौन बनी है ?

➡ सुमन कुमारी

5) हाल ही में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?

➡ शहबाज शरीफ

6) किस राज्य के आदिवासी पोशाक ‘रिसा’ को भौगोलिक संकेत (GI) टैग दिया गया है ?

➡ त्रिपुरा

7) सैन्य अभ्यास ‘समुद्र लक्ष्मण’ भारत और किस देश के बीच आयोजित किया गया है ?

➡ मलेशिया

8) हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2024 में कौन शीर्ष पर रहा है ?

➡ चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी

9) भारत के पहले स्वदेशी हरित हाइड्रोजन अंतर्देशीय जलमार्ग जहाज को किस राज्य में लॉन्च किया गया ?

➡ तमिलनाडु

10) हाल ही में किसे लोकपाल बनाया गया है ?

➡ जस्टिस ए एम खानविलकर

11) बायो एशिया शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है ?

➡ हैदराबाद

12) विश्व की पहली वैदिक घड़ी का उद्घाटन किस शहर में किया गया ?

➡ उज्जैन

13) हाल ही में संसद सुरक्षा का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है ?

➡ आईपीएस अनुराग अग्रवाल

14) इंटरनेशनल बिग कैट एलाउंस का मुख्यालय कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

➡ भारत

15) हाल ही में किसने ‘रोमन रोलैंड पुस्तक पुरस्कार 2024’ जीता है ?

➡ पंकज कुमार चटर्जी

Leave a Reply

Scroll to Top