9 February 2024 Current Affairs in Hindi

Today’s Current Affairs in Hindi । 9 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

  • भारतीय मूल के वरुण घोष भगवद् गीता पर शपथ लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर बने है ।
  • मार्केट कैप के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बनी एलआईसी
  • ईरान ने भारतीयों को वीजा मुक्त यात्रा करने की अनुमति दी ।
  • शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने EdCIL विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम लॉन्च किया ।
  • कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित बीमा उत्पादों के लिए ‘सारथी पोर्टल’ लॉन्च किया ।
  • स्टाफ ओल्जा़स बेक्टेनोव कजाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने ।

9 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) 7वें ‘हिंद महासागर सम्मेलन’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा ?

उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया

  • भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में सातवें हिंद महासागर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे ।
  • इस सम्मेलन में 22 से अधिक देशों के मंत्री और 16 देश और 6 बहुपक्षीय संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे ।
  • इस सम्मेलन की थीम -‘स्थिर और टिकाऊ हिंद महासागर की ओर ‘ है ।

2) हाल ही में किसने एक नए ग्रह सुपर अर्थ की खोज की है ?

नासा

  • अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक सुपर अर्थ के प्लैनेट की खोज की है । यह पृथ्वी से 137 लाइट ईयर दूर स्थित है । नासा ने इस ग्रह को TOI-715b नाम दिया गया है ।
  • यह ग्रह पृथ्वी से लगभग डेढ़ गुना बड़ा है और पृथ्वी के आकार का दूसरा ग्रह भी हो सकता है ।

3) हाल ही में ‘अहमद अवन बिन मुबारक’ किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं ?

यमन

यमन की राष्ट्रपति परिषद ने सोमवार को प्रधानमंत्री माईन अब्दुलमलिक सईद को बर्खास्त कर दिया । परिषद ने विदेश मंत्री अहमद अवन बिन मुबारक को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ।

4) पहली बिम्सटेक तैराकी चैंपियनशिप का उद्घाटन किसने किया ?

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर

  • खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल में पहली बिम्सटेक तैराकी चैंपियनशिप उद्घाटन किया ।
  • चैंपियनशिप में भारत के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, म्यांमार, थाईलैंड, श्रीलंका के अंडर- 20 के तैराक शिरकत करेंगे ।
  • 9 फरवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में तैराकी,डाइविंग और वाटर पोलो के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे ।

(Top 30) Weekly Current Affairs in Hindi (1-7 फरवरी 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

Leave a Reply

Scroll to Top