weekly current affairs in Hindi 15-21 February 2024

(Top 20) Weekly Current Affairs in Hindi (15-21 फरवरी 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में “weekly current affairs in Hindi 15-21 February 2024 ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

15-21 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) जम्मू में स्थित दुनिया के सबसे ऊंचे सिंगल- आर्क रेलवे पुल ‘चिनाब ब्रिज’ का उद्घाटन किसने किया ?

➡ पीएम नरेंद्र मोदी

2) पंजाब में लोकसभा चुनावों के लिए ‘राज्य आइकन’ किसे बनाया गया है ?

➡ शुभमन गिल

3) भारतीय नौसेना का सैन्य अभ्यास ‘मिलन-24’ कहां शुरू हुआ है ?

➡ विशाखापत्तनम

4) भारतीय बैडमिंटन महिला टीम ने किस देश को हराकर पहली बार एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीता है ?

➡ थाईलैंड

5) मौसम की सटीक जानकारी के लिए किसने INSAT-3DS सैटेलाइट लॉन्च किया है ?

➡ इसरो (ISRO)

6) समलैंगिक विवाह की अनुमति देने वाला पहला रूढ़िवादी-बहुसंख्यक देश कौन बना है ?

➡ ग्रीस

7) हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत की कौन सी रैंक रही है ?

➡ 85वीं

8) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘श्री कल्कि धाम मंदिर’ की आधारशिला रखी ?

➡ संभल (उत्तर प्रदेश)

9)58वें ज्ञानपीठ पुरस्कार के लिए किसे नामित किया गया है ?

➡ गुलजार और जगतगुरु रामभद्राचार्य

10) हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने कहाँ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के चौथे संस्करण का उद्घाटन किया ?

➡ गुवाहाटी

11) 11वीं अंतर्राष्ट्रीय कठपुतली महोत्सव का उद्घाटन कहां हुआ है ?

➡ चंडीगढ़

12) भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी जीत किस देश के खिलाफ दर्ज की है ?

➡ इंग्लैंड

13) ‘विश्व पुलिस शिखर सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जाएगा ?

➡ दुबई

14) कौन सा देश लकड़ी से बने सैटेलाइट को लांच करेगा ?

➡ जापान

15) भारतीय वायु सेना ने कहां पर ‘वायु शक्ति’ अभ्यास शुरू किया है ?

➡ पोखरण (राजस्थान)

16) भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन सेवा कौन सा राज्य शुरू करेगा ?

➡ उत्तराखंड

17) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश में सीबीएसई (CBSE) का कार्यालय खोला है ?

➡ दुबई

18) कौन सा देश दुनिया की पहली एयर टैक्सी सेवा शुरू कर रहा है ?

➡ दुबई

19) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले भारतीय कप्तान कौन बन गए हैं ?

➡ रोहित शर्मा

20) फीफा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम कौनसे पायदान पर है ?

➡ 117वें

Leave a Reply

Scroll to Top