Snow Leopard population in Hindi

भारत में हिम तेंदुओं (Snow Leopard) की स्थिति रिपोर्ट जारी

केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा भारत में हिम तेंदुओं (Snow Leopard) की स्थिति रिपोर्ट 30 जनवरी 2024 को जारी की गई ।

  • यह रिपोर्ट भारत में हिम तेंदुओं (Snow Leopard) की आबादी का आकलन (Snow Leopard Population Assessment in India- SPAI) कार्यक्रम के आधार पर जारी की गई है ।
  • SPAI का कार्यक्रम 2019 से 2023 तक दो चरणों में चलाया गया था । भारतीय वन्यजीव संस्थान हिम तेंदुए की आबादी का आकलन कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय समन्वयक है ।
  • भारत में हिम तेंदुए की आबादी का आकलन ‘SPAI’ पहला वैज्ञानिक प्रयास है । इसके अनुसार भारत में हिम तेंदुए की संख्या 718 है ।

विभिन्न राज्यों में हिम तेंदुओं की संख्या :-

(1) लद्दाख (477)
2) उत्तराखंड (124)
3) हिमाचल प्रदेश (51)
4) अरुणाचल प्रदेश (36)
5) सिक्किम (21)
6) जम्मू कश्मीर (9)

Leave a Reply

Scroll to Top