bhrashtachar dharna suchkank 2023

भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2023 (Corruption Perception -CPI) की सूची जारी

  • विभिन्न देशों में भ्रष्टाचार की स्थिति के लिए भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (Corruption Perception -CPI) गणना जर्मनी की संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा प्रतिवर्ष की जाती है ।
  • 13 विभिन्न मानकों के आधार पर तैयार किए जाने वाले इस भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक (CPI) का मान 0-100 के बीच रहता है ।
  • ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने विभिन्न राष्ट्रों के लिए वर्ष 2023 की भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक रिपोर्ट 30 जनवरी 2024 को जारी की ।
  • इस रिपोर्ट में 180 देशों के लिए यह सूचकांक आकलित है ।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार सर्वोच्च पहला स्थान डेनमार्क (स्कोर-90) का है । इसके पश्चात् फिनलैंड और न्यूजीलैंड का स्थान है ।
  • इस वर्ष इस सूची में सबसे निचला (180वां) स्थान सोमालिया का है । इस प्रकार इसे सर्वाधिक भ्रष्ट देश रिपोर्ट में बताया गया है ।

सूचकांक में टॉप 5 देश :-

(1) डेनमार्क (स्कोर-90)
(2) फिनलैंड (स्कोर-87)
(3) न्यूजीलैंड (स्कोर-85)
(4) नॉर्वे (स्कोर-84)
(5) सिंगापुर (स्कोर-83)

सूचकांक में निम्नस्थ टॉप 5 देश :-

180) सोमालिया (स्कोर-11)
177-79) दक्षिण सूडान, सीरिया व वेनेजुएला
176) यमन

सूचकांक में भारत की स्थिति :-

  • भारत के लिए पिछले वर्ष 2022 के समग्र स्कोर 40 आकलित था तथा 180 देशों में 85वां स्थान भारत का था । इस साल की रिपोर्ट के अनुसार भारत का समग्र स्कोर 39 है तथा 180 देशों में 93 वें स्थान पर रखा गया है ।
  • वर्ष 2023 के भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत को कजा़ख्तान, लेसोथो, मालदीव के साथ रखा गया है ।

सूचकांक में भारत के पड़ोसी देशों की स्थिति :-

१) भूटान (26वां)
२) चीन (76वां)
३) नेपाल (108वां)
४) श्रीलंका (115वां)
५) पाकिस्तान (133वां)
६) बांग्लादेश (149वां)
७) अफगानिस्तान (162वां)

Leave a Reply

Scroll to Top