27 February 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi । 27 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “27 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

27 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) हाल ही में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किसने किया है ?

➡ पीएम नरेंद्र मोदी

  • 26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में देश के सबसे बड़े टेक्सटाइल इवेंट में ‘भारत टैक्स 2024’ का उद्घाटन किया ।
  • यह इवेंट ग्लोबल लेवल पर सबसे बड़ा कपड़े का इवेंट है ।
  • इसका आयोजन 26 से 29 फरवरी तक रहेगा ।
  • इस इवेंट में 100 से अधिक देशों ने भाग लिया है ।
  • इसका उद्देश्य इंटरनेशनल ऑडियंस के सामने ‘ब्रांड इंडिया’ को प्रेजेंट करना है ।

2) संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ का आयोजन भारत और किस देश के बीच किया जा रहा है ?

➡ जापान

  • संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘धर्म गार्जियन’ के 5वें संस्करण का आयोजन राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है ।
  • यह अभ्यास 25 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित किया जा रहा है ।
  • यह एक वार्षिक सैन्य अभ्यास है और इसका आयोजन भारत और जापान की सेनाओं द्वारा किया जाता है ।

3) देश के सबसे लंबे ब्रिज ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन कहां किया गया है ?

➡ गुजरात

  • हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के द्वारका में भारत के सबसे लंबे केबल स्टे ब्रिज ‘सुर्दशन सेतु’ का उद्घाटन किया ।
  • इस ब्रिज के निर्माण की लागत 979 करोड़ रुपए हैं ।
  • यह ब्रिज ओखा और बेयट द्वीप को आपस में जोड़ता है ।
  • इस ब्रिज को पहले ‘सिग्नेचर ब्रिज’ के नाम से भी जाना जाता था ।

4) हाल ही में मशहूर गजल गायक का निधन हो गया है ?

➡ पंकज उधास

  • मशहूर गजल गायक पंकज उधास का 72 साल की उम्र में निधन हो गया है । यह लंबे समय से बीमार चल रही थे ।
  • उनका जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के चारखड़ी-जैतपुर में हुआ था ।
  • ‘चिट्ठी आई है’ गजल से मशहूर हुए थे ।
  • संगीत में उनके योगदान के लिए 2006 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

27 फरवरी 2024 वन लाइनर करंट अफेयर्स

  • दक्षिण अमेरिका की नदियों में अब तक की सबसे बड़ी हरे ऐनाकोंडा की प्रजाति खोजी ।
  • केरल में अट्टुकल पोंगल मनाया गया ।
  • तीन नेशनल अवार्ड जीतने वाले डायरेक्टर कुमार शहाणी का निधन ।
  • अमृत भारतीय स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा ।
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने सिक्किम राज्य के पहले रेलवे स्टेशन की आधारशिला रखी ।
  • पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री बनी मरयम नवाज
  • साद अहमद वराइच होगें भारत में पाकिस्तान के नए राजदूत ।
  • फेलेटी टेओ बने तुवालु के नए प्रधानमंत्री ।
  • रिलायंस फाउंडेशन ने ‘वंतारा’ नामक पशु बचाव और पुनर्वास कार्यक्रम की शुरुआत की ।

Leave a Reply

Scroll to Top