25 February 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi । 25 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “25 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

  • असम सरकार ने मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स एक्ट 1935 को खत्म किया ।
  • दुबई में भारतीयों के लिए 5 साल तक मल्टीपल वीजा एंट्री ।
  • आईआईटी गुवाहाटी ने भारत का सबसे बड़ा ड्रोन पायलट संगठन लॉन्च किया ।
  • ए एस राजीव को सतर्कता आयुक्त नियुक्त किया गया है ।
  • मालदीव में त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती-16’ शुरू हुआ है ।

25 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) भारत में दुनिया की सबसे बड़ी ‘भंडारण योजना’ का उद्घाटन किसने किया है ?

➡ पीएम नरेंद्र मोदी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में आज दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना का उद्घाटन किया ।
  • उन्होंने खाद्यान्न वितरण के लिए 11 राज्यों में 11 पैक्स गोदामों का शुभारंभ किया और 500 पैक्स में गोदामों के निर्माण की आधारशिला रखी ।
  • पैक्स (PACS) का मकसद गोदामों को खाद्यान्न आपूर्ति श्रृंखला के साथ इकट्ठा करना और खाद्य सुरक्षा को मजबूत बनाना है ।

2) 71वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आगाज कहां शुरू हुआ है ?

➡ नई दिल्ली

  • 23 फरवरी को नई दिल्ली में ‘मिस वर्ल्ड 2024 ‘ इवेंट की ओपनिंग सेरेमनी हुई । यह इवेंट 28 साल बाद भारत में आयोजित किया जा रहा है ।
  • इसमें अलग-अलग देशों की 120 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही है ।
  • मिस वर्ल्ड 2024 के सभी कॉम्पिटीशन देश के अलग-अलग शहरों में होंगे ।
  • इसका फाइनल इवेंट 9 मार्च को मुंबई के जियो कन्वेंशन मॉल में होगा ।

Leave a Reply

Scroll to Top