8-14 February 2024 Current Affairs in Hindi

(Top 35) Weekly Current Affairs in Hindi (8-14 फरवरी 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में “8-14 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

8- 14 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) हाल ही में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य कौन बना है ?

➡ उत्तराखंड

2) हाल ही में सातवें हिंद महासागर सम्मेलन का आयोजन किस देश में किया गया ?

➡ ऑस्ट्रेलिया

3) हाल ही में LIC म्युचुअल फंड ने किसे अपना सीईओ नियुक्त किया है ?

➡ रवि कुमार झा

4) हाल ही में किसे लक्ष्मी नारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

➡ प्यारेलाल शर्मा

5) हाल ही में ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ कब मनाया गया है ?

➡ 10 फरवरी

6) हाल ही में कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने वाला पूर्वोत्तर का पहला राज्य कौन बना है ?

➡ सिक्किम

7) हाल ही में किसने ‘विविधता का अमृत महोत्सव’ का उद्घाटन किया है ?

➡ द्रोपति मुर्मू

8) हाल ही में NADA ने स्वच्छ खेल और डोपिंग रोधी सम्मेलन की मेजबानी कहां की है ?

➡ नई दिल्ली

9) हाल ही में मसाला ब्रांड KPG ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

➡ करीना कपूर

10) हाल ही में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप किसने जीता है ?

➡ ऑस्ट्रेलिया

11) हाल ही में उषा किरण खान का निधन हुआ वह कौन थी ?

➡ साहित्यकार

12) हाल ही में दो दिवसीय ‘दोसमोचे महोत्सव’ कहां मनाया गया है ?

➡ लद्दाख

13) हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है ?

➡ कैटरीना कैफ

14) मार्केट कैप के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी कौन बनी है ?

➡ LIC

15)हाल ही में किसने ‘EdCIL विद्यांजलि स्कॉलरशिप प्रोग्राम’ लॉन्च किया है ?

➡ शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

16) कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित बीमा उत्पादों के लिए कौन सा पोर्टल लॉन्च किया है ?

➡ सारथी पोर्टल

17)हाल ही में ‘अहमद अवन बिन मुबारक’ किस देश के प्रधानमंत्री बने हैं ?

➡ यमन

18)सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा है ?

➡ निरंजन शाह स्टेडियम

19)वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

➡ दुबई

20)’वन नेशन वन इलेक्शन’ समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

➡ रामनाथ कोविंद

21) हाल ही में किसने ‘किन्नरों के लिए बस यात्रा मुक्त’ करने की घोषणा की है ?

➡ दिल्ली सरकार

22) नरसिम्हा राव, चौधरी चरण सिंह और स्वामीनाथन को कौन से पुरस्कार देने की घोषणा की गई है ?

➡ भारत रत्न

23)विश्व दलहन दिवस कब मनाया जाता है ?

➡ 10 फरवरी

24)देश का अगला लोकपाल किसे बनाया गया है ?

➡ जज एएम खानविलकर

25)दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने ।

➡ पथुम निसांका

26)हाल ही में किसने ‘चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ का एकल का खिताब जीता है ?

➡ सुमित नागल

27)दक्षिण भारत संस्कृति केंद्र की स्थापना किस शहर में की गई ?

➡ हैदराबाद

28)20 लाख करोड़ रुपए का मार्केट कैंप हासिल करने वाली पहली भारतीय कंपनी कौन बनी है ?

➡ रिलायंस

29) हाल ही में भारत के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर का 95 वर्ष की उम्र में निधन हो गया ?

➡ दत्ताजीराव

30) राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस कब मनाया जाता है ?

➡ 12 फरवरी

31)पीएम मोदी ने ‘पीएम सूर्य घर’ योजना की घोषणा की, जिसके तहत हर महीने कितने यूनिट बिजली मुक्ति मिलेगी ?

➡ 300 यूनिट

32)पीएम नरेंद्र मोदी ने किस देश में UPI लॉन्च किया है ?

➡ UAE

33)राष्ट्रीय महिला दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?

➡ 13 फरवरी

34)आईसीसी ने जनवरी महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किसे दिया गया है ?

➡ शमार जोसेफ

35)इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) के नए अध्यक्ष कौन बनें है ?

➡ रणजीत कुमार अग्रवाल

Leave a Reply

Scroll to Top