13 February 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi । 13 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “13 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

  • तमिलनाडु वन विभाग ने रेल पटरियों पर हाथियों की मौत को रोकने के लिए एआई (AI) आधारित प्रणाली शुरू की ।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1411 करोड़ की लागत से 24184 आवासों का ई-लोकार्पण किया ।
  • भारतीय वायुसेना के विमान सी-390 के लिए महिंद्रा ने ब्राजील की कंपनी से करार किया ।
  • पथुम निसांका, दोहरा शतक लगाने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने ।
  • श्रीलंका और मॉरिशस में UPI लॉन्च ।
  • संगीतकार प्यारेलाल शर्मा को मिला लक्ष्मी नारायण अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
  • राष्ट्रपति ने विविधता का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया ।
  • सिक्किम पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने वाला उत्तर पूर्व का पहला राज्य बना ।
  • सुमित नागल ने चेन्नई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का एकल का खिताब जीता ।
  • अलेक्जेंडर स्टब , फिनलैंड के अगले राष्ट्रपति होंगे ।

13 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) ने स्टूडेंटस के लिए कौन सी आईडी लॉन्च की है ?

—- APAAR आईडी

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) ने स्टूडेंटस के लिए ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी’ यानि ‘APAAR आईडी’ लॉन्च की है ।
  • इससे एजुकेशन सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी और स्टूडेंट को स्कॉलरशिप, एजुकेशन लोन जैसी सुविधाओं के साथ ही स्टूडेंट्स को अपना रिकॉर्ड एक साथ रखने में आसानी होगी ।
  • ये 12 नंबरों का एक यूनिक कोड होगा । ये एजुकेशन इकोसिस्टम रजिस्ट्री या एडुलॉकर है । ये पूरी तरह से आधार कार्ड की तरह होगा ।
  • APAAR:- ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री

2) हाल ही में उषा किरण खान का निधन हो गया, वह कौन थी ?

— लेखिका

  • हिंदी और मैथिली की प्रख्यात लेखिका पद्म श्री प्रोफ़ेसर उषा किरण खान का निधन हो गया । वे कई दिनों से बीमार थी ।
  • उन्होंने हिंदी के साथ-साथ मैथिली में उन्होंने दर्जन उपन्यास और कहानी लिखी ।
  • बाल साहित्य और लेखन में भी उनका काफी नाम रहा और ‘दूब धान’ काफी चर्चित रहा ।
  • उषा किरण खान को 2015 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ।

3) वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

—- दुबई

  • विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे ।
  • भारत, तुर्किये और कतर को इस शिखर सम्मेलन में अतिथि देश घोषित किया गया है ।
  • विश्व सरकार शिखर सम्मेलन 2024 की थीम -‘भविष्य की सरकारों को आकार देना ‘ है ।

4) दक्षिण भारत संस्कृति केंद्र की स्थापना किस शहर में की गई ?

—- हैदराबाद

संगीत नाटक अकादमी द्वारा अपनी तरह का पहला क्षेत्रीय केंद्र हैदराबाद में स्थापित किया गया जिसे दक्षिण भारत सांस्कृतिक केंद्र के नाम से जाना जाएगा ।

5) आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 का टाइटल किस देश ने जीता ?

— ऑस्ट्रेलिया

गत विजेता आस्ट्रेलिया ने आईसीसी अंडर 19 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत को हराकर टाइटल अपने नाम किया । ऑस्ट्रेलिया ने यह कप चौथी बार जीता है ।

Leave a Reply

Scroll to Top