18 February 2024 Current Affairs in Hindi

Today Current Affairs in Hindi । 18 फरवरी 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में “18 February 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

  • पहली बार भारतीय महिला बैडमिंटन टीम एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची ।
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसान आंदोलन को देखते हुए 6 महीने के लिए ESMA लागु किया ।
  • पद्मश्री शेफ इम्तियाज कुरैशी का 93 साल की आयु में निधन ।
  • दंगल गर्ल सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन ।
  • वायुसेना ने पोकरण में ‘वायु शक्ति’ युद्धाभ्यास किया ।
  • उत्तराखंड भारत की पहली हेलीकॉप्टर आपातकालीन सेवा शुरू करेगा ।
  • हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘वन मित्र योजना’ शुरू की ।
  • ज्योति याराजी ने महिलाओं की 60 मीटर बाधा दौड़ में जीता स्वर्ण पदक ।

18 फरवरी 2024 करंट अफेयर्स इन हिंदी

1) हाल ही में किसने श्रीहरिकोटा से मौसम उपग्रह लांच किया है ?

➡ इसरो

  • इसरो ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से शनिवार शाम 5:35 बजे इनसैट-3डीएस सेटेलाइट को लांच किया ।
  • इनसैट-3डीएस सैटेलाइट समुद्र की सतह का बारीकी से अध्ययन करेगी जिससे मौसम की सटीक जानकारी मिल सकेगी ।
  • इनसैट-3डीएस की लॉन्चिंग GSLV एफ-14 रॉकेट से की गई । GSLV एफ-14 को नॉटी बॉय भी कहा जाता है ।

2) 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे देने की घोषणा की गई है ?

➡ जगतगुरु रामभद्राचार्य और गुलजार

  • ज्ञानपीठ पुरस्कार चयन समिति ने वर्ष 2023 के लिए 58वां ज्ञानपीठ पुरस्कार घोषणा की है । इस वर्ष यह पुरस्कार दो भाषों क्रमश: संस्कृत के लिए जगतगुरु रामभद्राचार्य और उर्दू के लिए विख्यात गीतकार गुलजा़र को दिया जाएगा ।
  • जगतगुरु रामभद्राचार्य :- 1950 में जौनपुर (उत्तर प्रदेश) के खांदीकुई गांव में जन्मे रामभद्राचार्य चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) में रहने वाले एक प्रख्यात विद्वान , शिक्षाविद्, रचनाकार, प्रवचनकार, दार्शनिक और हिंदू धर्म गुरु है । रामानंद संप्रदाय के वर्तमान चार जगतगुरु में से एक हैं और इस पद पर 1988 से प्रतिष्ठित है ।
  • गुलजार :- गुलजार नाम से प्रसिद्ध संपूर्ण सिंह कालरा हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध गीतकार हैं । इसके अतिरिक्त कवि, पटकथा, लेखक, फिल्म निर्देशक और प्रसिद्ध शायर हैं ।

Leave a Reply

Scroll to Top