27 January 2024 Current Affairs in Hindi

27 January 2024 Current Affairs in Hindi (27 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 27 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current affairs in Hindi 27 January 2024

राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू द्वारा सेवा के 80 जवानों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा

25 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू ने सेना के 80 जवानों को वीरता पुरस्कार देने की घोषणा की । 12 जवानों को मरणोपरांत यह सम्मान दिए जाएंगे। इनमें 6 कीर्ति चक्र , 16 शौर्य चक्र, 53 सेना मेडल समेत एक नौसेना और चार वायु सेना मेडल शामिल है ।

राष्ट्रपति द्वारा 132 हस्तियों को पद्म पुरस्कार

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है । इसके तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री से सम्मानित किए जाने वाली हस्तियों के नाम का ऐलान किया गया ।

इस बार राष्ट्रपति ने दो युगल समेत 132 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है । इस सूची में 5 पद्म विभूषण , 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है ।

यह भी देखें :- Padma Puraskar 2024 list in Hindi (पद्म पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची )

आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की जगह तय की

आईसीसी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 और 2027 का फाइनल इंग्लैंड में ही आयोजित होगा । अभी तक खेले गए दो फाइनल मैच भी इंग्लैंड की मेजबानी में हुए थे ।

2021 में इसकी शुरुआत हुई थी और इसके बाद 2023 में भी इंग्लैंड ने ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मेजबानी की थी ।

इसरो ने अंतरिक्ष यान पर सफलतापूर्वक तैनात किए मैग्नेटोमीटर सेंसर

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने आदित्य एल-1 उपग्रह पर मैग्नेटोमीटर बूम को सफलतापूर्वक तैनात किया है । इसका मकसद अंतरिक्ष में कम तीव्रता वाले अतरग्रहीय चुंबकीय क्षेत्र को मापना है ।

मैग्नेटोमीटर बूम 6 मीटर लंबा है । इसे 11 जनवरी को एल-1 पॉइंट पर हेलो कक्ष में तैनात किया गया ।

नोएडा थीम बेस्ड पार्कों का शहर होगा

आने वाले दिनों में नोएडा थीम बेस्ड पार्कों का शहर भी कहलाएगा । पीएम मोदी ने नोएडा की झोली में चार बड़े थीम पार्क की सौगात दी है । इसमें रामवन गमन थीम पार्क, जापानी पार्क, आर्यमंडल पार्क , शहीदों के नाम वीर रथ पार्क और राज उपवन पार्क का निर्माण किया जाएगा ।

इससे पहले भी नोएडा में वेदवन पार्क , जू व सफारी पार्क और शहीद भगत सिंह पार्क मौजूद है । इन सभी के निर्माण के बाद नोएडा थीम बेस्ड पार्कों का शहर भी कहलाएगा ।

Leave a Reply

Scroll to Top