weekly current affairs in Hindi 23-29 January 2024

(Top 30) Weekly Current Affairs in Hindi (23-29 जनवरी 2024 ) साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में ” 23-29 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) हाल ही में सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार किसे दिया गया है ?

उत्तर – 60 पैराशूट फील्ड अस्पताल

2) हाल ही में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा शेयर बाजार कौन सा बन गया है ?

उत्तर- भारत

3) हाल ही में भारत सरकार ने किसे ‘भारत रत्न’ पुरस्कार देने की घोषणा की है ?

उत्तर – कर्पूरी ठाकुर

4) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने जल्लीकट्टू अखाड़े का उद्घाटन किया है ?

उत्तर- तमिलनाडु

5) आईसीसी ने 2023 के लिए ‘T20 प्लेयर ऑफ द ईयर’ किसे चुना है ?

उत्तर- सूर्यकुमार यादव

6) हाल ही में भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘खंजर’ शुरू हुआ है ?

उत्तर – किर्गिस्तान

7) 19वां गुटनिरपेक्ष आंदोलन (NAM) शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ?

उत्तर- कंपाला

8) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 24 जनवरी

9) आईसीसी ने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर किसे चुना है ?

उत्तर- विराट कोहली

10) हाल ही में राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 25 जनवरी

11) केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए कौन सा ऐप लॉन्च किया है ?

उत्तर :- ‘अनुवादिनी’ ऐप

12) गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि कौन थे ?

उत्तर- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो

13) हाल ही में राष्ट्रपति द्वारा कितनी हस्तियों को पद्म पुरस्कार 2024 के लिए चुना है ?

उत्तर – 132

14) आईसीसी टेस्ट चैंपियन 2025 का आयोजन कहां किया जाएगा ?

उत्तर- इंग्लैंड

15) थीम बेस्ड पार्कों का शहर कौन सा होगा ?

उत्तर:- नोएडा

16) किसे प्रतिष्ठित ‘फ्रीडम ऑफ सिटी ऑफ लंदन’ पुरस्कार से सम्मानित किया है ।

उत्तर- अजीत मिश्रा

17) भारतीय वायु सेना, फ्रांसीसी वायु और संयुक्त अरब अमीरात की वायु सेना ने कौनसा संयुक्त युद्ध अभ्यास किया है ?

उत्तर – ‘डेजर्ट नाइट’

18) हाल ही में किस राज्य के ‘मोनपा हैंडमेड कागज’ को GI टैग दिया गया है ।

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

19)भारत किस देश को ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों का निर्यात करेगा ?

उत्तर- फिलिपींस

20) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का पुरुष युगल का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर :- रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन

21) UCC लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन होगा ?

उत्तर- उत्तराखंड

22) ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर :- आर्यना सबालेंका

23) ऑस्ट्रेलिया ओपन 2024 का महिला एकल का खिताब किसने जीता है ?

उत्तर :- आर्यना सबालेंका

24) भारत का पहला AI स्टार्टअप यूनिकॉर्न कौन बन गया है ?

उत्तर :- क्रुट्रिम

25) हाल ही में कहाँ ‘गोले मेले’ का आयोजन किया गया ?

उत्तर- जम्मू कश्मीर

26) हाल ही में पराक्रम दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 23 जनवरी

27) हाल ही में अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई है इस मंदिर का डिज़ाइन किसने बनवाया ?

उत्तर- चंद्रकांत सोमपुरा

28) हाल ही में देश भर में कितने करोड़ घरों की छत पर ‘सोलर रूफटॉप’ लगाने के लिए प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की गई है ?

उत्तर- एक करोड़

29) हाल ही में ऑस्कर 2024 के लिए नॉमिनेट हुयी फिल्म ‘टू किअ अ टाइगर’ का निर्देशन किसने किया है ?

उत्तर :- निशा पाहुजा

30) हाल ही में अंतरराष्ट्रीय स्मृति दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 27 जनवरी

Leave a Reply

Scroll to Top