Weekly Current Affairs in Hindi 8-14 January 2024

(Top 50) Weekly Current Affairs in Hindi 8-14 January 2024 (साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी 8-14 जनवरी 2024)

आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में ” 8-14 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स इन हिन्दी 8-14 जनवरी 2024

1) मलेशिया ओपन 2024 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी कौन बनी है ?

उत्तर – सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी

2) AFC फुटबॉल एशियन कप कहां शुरू हुआ है ?

उत्तर- कतर

3) विपक्ष ‘इंडी गठबंधन ‘ का अध्यक्ष किसे बनाया गया है ?

उत्तर- मल्लिकार्जुन खड़गे

4) मशहूर शास्त्री गायिका प्रभा अत्रे का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया , वह किस घराने से थी ?

उत्तर- किराना घराना

5) एमजे अकबर की लिखी किताब ‘गांधी: ए लाइफ इन थ्री कैंपेन्स’ का विमोचन किसने किया है ?

उत्तर- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल

6) हाल ही में बांग्लादेश के नए विदेश मंत्री कौन बने हैं ?

उत्तर- डॉ हसन महमूद

7) हाल ही में T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज कौन बन गए हैं ?

उत्तर – टीम साऊदी (न्यूजीलैंड)

8) हाल ही में किन देशों ने बंगाल की खाड़ी में ‘सहयोग काइजिंन’ संयुक्त अभ्यास किया है ?

उत्तर- भारत और जापान

9) हाल ही में भारतीय वायु सेना को 8 साल पहले लापता हुए किस विमान का मलबा समुद्र में मिला है ?

उत्तर- AN-32 विमान

10) पीएम मोदी ने 27वें नेशनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन कहां किया है ?

उत्तर- नासिक (महाराष्ट्र)

11) टी-20 मैच में 100 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?

उत्तर- रोहित शर्मा

12) हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 12 जनवरी

13) हाल ही में अटल सेतु का उद्घाटन किसने किया है ?

उत्तर- पीएम नरेंद्र मोदी

14) हाल ही में कहां की लाल चींटी की चटनी को GI टैग दिया गया है ?

उत्तर- ओडीशा

15) हाल ही में किसने चुनाव आयोग के नेशनल आइकन के पद से इस्तीफा दे दिया है ?

उत्तर- पंकज त्रिपाठी

16) हाल ही में किस राज्य के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी शुरू की है ?

उत्तर- असम

17) हाल ही में राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस कब मनाया गया है ?

उत्तर- 11 जनवरी

18) हाल ही में किसने यूनाइटेड कप 2024 का खिताब जीता है ?

उत्तर- जर्मनी

19) हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024 के मुताबिक पहले नंबर पर कितने देशों को शामिल किया गया है ?

उत्तर- 6 देश (फ्रांस, जर्मनी, इटली,स्पेन, जापान और सिंगापुर)

20) 2023 के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर बना है ?

उत्तर- इंदौर

21) भारतीय नौसेना का बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन-24’ का आयोजन कहां किया जाएगा ?

उत्तर- विशाखापट्टनम

22) हाल ही में स्वदेशी असॉल्ट राइफल ‘उग्रम’ को किसने लांच किया है ?

उत्तर- डीआरडीओ

23) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘रामलला दर्शन’ योजना शुरू की है ?

उत्तर- छत्तीसगढ़ सरकार

24) दुनिया की पहली ट्रांसपेरेंट स्मार्ट टीवी को किसने लांच किया है ?

उत्तर – LG कंपनी

25) हाल ही में ‘विश्व हिंदी दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर- 10 जनवरी

26) हाल ही में इंटरनेशनल पर्पल फेस्ट 2024 कहां शुरू हुआ है ?

उत्तर- गोवा

27) वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में कितने देशों ने भाग लिया है ?

उत्तर- 35 देश

28) हाल ही में अदाणी डिफेंस द्वारा निर्मित ‘दृष्टि 10 स्टार लाइनर ड्रोन’ को किसने लांच किया है ?

उत्तर- भारतीय नौसेना

29) हाल ही में किस देश के क्रिकेटर संदीप लामिछाने को 8 साल की सजा सुनाई गई है ?

उत्तर- नेपाल

30) हाल ही में आईएमडीबी पर अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग वाली भारतीय फिल्म कौन बनी है ?

उत्तर- 12वीं फेल

31) हाल ही में किस देश ने कुत्ते का मांस खाने पर प्रतिबंध लगाया है ?

उत्तर- दक्षिण कोरिया

32) हाल ही में ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया गया है ?

उत्तर- 9 जनवरी

33) हाल ही में किसने जल प्रबंधन के लिए CII राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है ?

उत्तर- हीरो मोटोकॉर्प

34) कौन सा देश पहली बार यूनेस्को की वैश्विक धरोहर समिति की अध्यक्षता करेगा ?

उत्तर- भारत

35) हाल ही में फ्रांस के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?

उत्तर – गेब्रियल अटल

36) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है ?

उत्तर- 26 खिलाड़ी

37) हाल ही में किस देश ने ‘हिम तेंदुआ’ को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?

उत्तर – किर्गिस्तान

38) हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है ?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

39) हाल ही में किस राज्य में ‘चंदुबी उत्सव’ मनाया गया है ?

उत्तर- असम

40) हाल ही में किस राज्य ने ‘रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन’ योजना को मंजूरी दी है ?

उत्तर- मध्य प्रदेश

41) हाल ही में ‘दुर्घटना हॉटस्पॉट’ को मैप करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

उत्तर- पंजाब

42) हाल ही में किस राज्य के डोंगरिया कोंध शॉल को GI टैग मिला है ?

उत्तर- ओडिशा

43) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘गुणोत्सव 2024’ का शुभारंभ किया है ?

उत्तर- असम

44) हाल ही में ‘इंडस फूड 2024’ का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

उत्तर- ग्रेटर नोएडा

45) हाल ही में फीफा विश्व कप विजेता फुटबॉलर फ्रांज बेकनबाउर का निधन हो गया, वह किस देश के थे ?

उत्तर- जर्मनी

46) हाल ही में देश के पहले हेल्दी और हाइजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का उद्घाटन कहां किया गया है ?

उत्तर- उज्जैन

47) कौन सा देश चांद पर मानव अस्थियों को लेकर जा रहा है ?

उत्तर- अमेरिका

48) हाल ही में कितने सांसदों को ‘संसद रत्न’ के लिए चुना गया है ?

उत्तर – पांच सांसद

49) अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

उत्तर- अहमदाबाद (गुजरात)

50) हाल ही में किस देश ने डॉ. विपिन कुमार को विश्व हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया है ?

उत्तर- वियतनाम

51) हाल ही में 5वीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री कौन बनी है ?

उत्तर- शेख हसीना

52) हाल ही में कहां के ‘बेसन के लड्डू’ को GI टैग दिया गया है ?

उत्तर- अयोध्या

53) हाल ही में घुड़सवारी के लिए ‘अर्जुन अवार्ड’ पाने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी है ?

उत्तर- दिव्यकृति सिंह

54) हाल ही में जारी ‘हैनले पासपोर्ट इंडेक्स 2024’ में भारतीय पासपोर्ट कौन से स्थान पर रहा है ?

उत्तर – 80वें

55) हाल ही में ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव 2023’ कहां हुआ है ?

उत्तर- फरीदाबाद

Weekly Current Affairs in Hindi 8-14 January 2024

Leave a Reply

Scroll to Top