राजस्थान की व्यक्तियों को मिला पद्मश्री पुरस्कार

राजस्थान के 4 व्यक्तियों को मिला पद्मश्री पुरस्कार 2024

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पद्म पुरस्कारों का ऐलान कर दिया गया है । इसके तहत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित किए जाने वाली हस्तियों के नाम का ऐलान किया गया ।

इस बार राष्ट्रपति ने दो युगल समेत 132 पद्म पुरस्कारों को मंजूरी दी है । इस सूची में 5 पद्म विभूषण , 17 पद्म भूषण और 110 पद्म श्री पुरस्कार शामिल है ।

पुरस्कार के लिए घोषित किए गए नाम में इस बार राजस्थान को चार पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया है , जो निम्न प्रकार है :-

(1) जानकीलाल भांड

▶ पद्मश्री पुरस्कार हासिल करने वालों में पहला नाम भीलवाड़ा के जानकीलाल भांड का है , जो स्वांग कला के प्रसिद्ध कलाकार हैं ।

▶ 81 वर्षीय जानकीलाल बहुरूपिया कलाकार है और इन्हें बहरूपिया बाबा के नाम से भी जाना जाता है ।

▶ 1986 में लंदन व न्यूयॉर्क , 1988 में जर्मनी, रोम , बर्मिघम और लंदन गए । वहाँ उन्हें लोग ‘मंकी मैन’ के नाम से जानने लगे ।

(2) लक्ष्मण भट्ट तैलंग

▶ जयपुर के रहने वाले ध्रुपद गायक पंडित लक्ष्मण भट्ट तैलंग , जिन्होंने दुनिया भर में ध्रुपद गायन को विशिष्ट स्थान दिलवाया ।

▶ 93 साल के सुविख्यात ध्रुवपदाचार्य को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है ।

▶ उन्होंने अपने पिता गोकुल चंद्र भट्ट की लिखित पुस्तक बेचने का काम शुरू किया । संघर्ष करते हुए उन्होंने संगीत महाविद्यालय तक अपनी पढ़ाई पूरी की ।

▶ इन्होंने रसमंजरी संगीतोपासना केंद्र और इंटरनेशनल ध्रुपद धाम ट्रस्ट नामक संस्थाएं भी शुरू की ।

(3) अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद

▶ बीकानेर के तेजरासर गांव के रहने वाले अली मोहम्मद और गनी मोहम्मद की जोड़ी ने संगीत के क्षेत्र में गजल संगीत के साथ ही मांड गायकी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा है ।

▶ इन्होंने गजल गायकों पंकज उदास, मनोहर उदास और अनूप जलोटा के लिए भी संगीत दिया है ।

▶ इन्हें राजस्थान सरकार द्वारा कलाश्री सम्मान और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा लता मंगेशकर सम्मान भी दिया जा चुका है ।

(4) डॉ माया टंडन

▶ जेके लोन अस्पताल की पूर्व अधीक्षक 85 वर्ष की डॉ माया टंडन 1995 से सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में काम करती है ।

▶ सहायता संस्था की अध्यक्ष और सड़क हादसा में घायल हुए लोगों की जान बचाने में जुटी हुई है ।

Leave a Reply

Scroll to Top