आज हम साप्ताहिक करंट अफेयर्स में ” 1-7 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
1) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?
उत्तर – डेविड वार्नर
2) 1 जनवरी 2024 को DRDO ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
उत्तर :- 66वां
3) हाल ही में एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किसे किया गया है ?
उत्तर – बी आर कंबोज
4) हाल ही में किसने BRICS 2024 की अध्यक्षता संभाली है ?
उत्तर- रूस
5) हाल ही में भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहां किया गया ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश
6) 1 जनवरी 2024 को किसने भारत का पहला पोलरिमेट्री मिशन XPoSat लॉन्च किया है ?
उत्तर – ISRO
7) हाल ही में ‘पीएस विश्वकर्मा योजना’ लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा बना है ?
उत्तर- जम्मू कश्मीर
(8) हाल ही में ‘विश्व ब्रेल दिवस’ कब मनाया गया है ?
उत्तर- 4 जनवरी
9) हाल ही में किस राज्य की कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है ?
उत्तर- पश्चिम बंगाल
10) हाल ही में आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024 का आयोजन कहां किया गया ?
उत्तर:- नई दिल्ली
11) 5-7 जनवरी 2024 को DGP-IGP सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है ?
उत्तर- जयपुर (राजस्थान)
12)केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कितने शहरों को पहले वेटलैंड सिटी के रूप में घोषणा की है ?
उत्तर – 3 (भोपाल, इंदौर और उदयपुर )
13) हाल ही में बिम्सटेक (BIMSTEC) के महासचिव का पदभार किसने संभाला है ?
उत्तर- इंद्र मणि पांडेय
14) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पृथ्वी योजना’ के लिए कितने करोड रुपए की मंजूरी दी है ?
उत्तर – 4797 करोड़ रूपये
15) हाल ही में जारी अमीरों की सूची में एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कौन है ?
उत्तर- गौतम अदाणी
16) हाल ही में विश्व पक्षी दिवस कब बनाया गया है ?
उत्तर- 5 जनवरी
17) हाल ही में किस देश का जहाज हाईजैक हुआ है ?
उत्तर- सोमालिया
18) हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी कौन बन गए हैं ?
उत्तर – वैभव सूर्यवंशी (बिहार)
19) राजस्थान में इंदिरा रसोई का नाम बदलकर क्या रखा गया है ?
उत्तर- श्री अन्नपूर्णा रसोई
20) T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी किसको सोपीं गई है ?
उत्तर- वेस्टइंडीज और अमेरिका
21) भारतीय ओलंपिक संघ का नया सीईओ किसे बनाया गया है ?
उत्तर – रघुराम अय्यर