8 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi : 8 जनवरी 2024 – ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024’

आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में ” 8 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) हाल ही में इंटरनेट डोमेन नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आईकैन का यूए एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

A) नील मोहन यादव
B) बालेन्दु दाधीच
C) मीरा शर्मा
D) शेखर कपूर

Ans- B) बालेन्दु दाधीच

तकनीकविद् बालेन्दु शर्मा दाधीच को इंटरनेट डोमेन नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आईकैन (ICANN) का यूनिवर्सल एक्सेस एंबेसडर नियुक्त किया गया है । बालेन्दु शर्मा दाधीच माइक्रोसॉफ्ट में निदेशक- भारतीय भाषाएं और सुगम्यता के पद पर कार्यरत हैं । उनसे पूर्व भारत में पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा भी यूएएसजी एंबेसडर नियुक्त किए गए थे ।

2) भारतीय ओलंपिक संघ का नया सीईओ किसे बनाया गया है ?

A) कल्याण चौबे
B) रघु राजा नटराजन
C) रघुराम अय्यर
D) नरेश मेहता

Ans- C) रघुराम अय्यर

भारतीय ओलंपिक संघ में शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग की टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व अधिकारी रघुराम अय्यर को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया ।

3) हाल ही में कितने सांसदों को ‘संसद रत्न’ के लिए चुना गया है ?

A) एक सांसद
B) तीन सांसद
C) चार सांसद
D) पांच सांसद

Ans- D) पांच सांसद

भाजपा के सुकांत मजूमदार और शिवसेना के श्रीकांत , भाजपा के सुधीर गुप्ता, राकांपा के अमोल रामसिंग कोल्हे और कांग्रेस के कुलदीप राय शर्मा को इस साल के संसद रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है । इनको यह पुरस्कार 17 फरवरी को दिया जाएगा ।

चेन्नई स्थित गैर लाभकारी चैरीटेबल ट्रस्ट प्राइम पॉइंट फाउंडेशन ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के आग्रह पर इन सामानों की स्थापना की । जिन्होंने खुद 2010 में चेन्नई में पहला पुरस्कार समारोह का उद्घाटन किया था ।

4) अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

A) जयपुर
B) भोपाल
C) अहमदाबाद
D) नई दिल्ली

Ans- C) अहमदाबाद

गुजरात के अहमदाबाद में अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया । 7 जनवरी को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अंतरराष्ट्रीय महोत्सव का उद्घाटन किया । इस महोत्सव में फ्रांस, यूक्रेन, तुर्की, स्पेन, श्रीलंका, थाईलैंड जैसे देश शामिल है ।

इस बार लगभग 55 देश के 153 लोगों ने इसमें हिस्सा लिया है । इस महोत्सव का आयोजन साबरमती रिवर फ्रंट पर किया गया है । भारत के 12 राज्यों में से 68 और गुजरात से कई लोग शामिल हुए ।

5) हाल ही में किस देश के महान फुटबॉलर मोरिया जागालों का निधन हो गया है ?

A) पुर्तगाल
B) ब्राज़ील
C) सर्बिया
D) यूनाइटेड किंगडम

Ans- B) ब्राज़ील

ब्राजील की तरफ से एक खिलाड़ी के रूप में दो तथा कोच और सहायक कोच के रूप में एक-एक विश्व कप खिताब जीतने वाले फुटबॉलर मोरिया जागालों का निधन हो गया । वह 92 वर्ष के थे । मोरिया जागालों पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीता था ।

ब्राजील में 1958 और 1962 में विश्व कप जीता था तब मोरिया जागालों उसके स्ट्राइकर थे । इसके बाद 1970 में जब ब्राजील ने फाइनल में इटली को तीसरा विश्व कप जीता था तब वह कोच थे और 1994 के विश्व कप में ब्राजील टीम के सहायक कोच थे ।

Leave a Reply

Scroll to Top