8 January 2024 Current Affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स : 8 January 2024 Current Affairs in Hindi ( 8 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 8 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) हाल ही में इंटरनेट डोमेन नामों का संचालन करने वाली वैश्विक संस्था आईकैन का यूए एंबेसडर किसे नियुक्त किया गया है ?

उत्तर – बालेन्दु दाधीच

2) हाल ही में देश के पहले हेल्दी और हाइजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का उद्घाटन कहां किया गया है ?

उत्तर- उज्जैन

3) भारतीय ओलंपिक संघ का नया सीईओ किसे बनाया गया है ?

उत्तर – रघुराम अय्यर

4) कौन सा देश चांद पर मानव अस्थियों को लेकर जा रहा है ?

उत्तर- अमेरिका

5) हाल ही में कितने सांसदों को ‘संसद रत्न’ के लिए चुना गया है ?

उत्तर – पांच सांसद

यह भी देखेंCurrent Affairs Quiz in Hindi : 8 जनवरी 2024 – ‘अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2024’

6) अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

उत्तर- अहमदाबाद (गुजरात)

7) हाल ही में किस देश के महान फुटबॉलर मोरिया जागालों का निधन हो गया है ?

उत्तर- ब्राज़ील

8) हाल ही में किस देश ने डॉ. विपिन कुमार को विश्व हिंदी सेवा सम्मान से सम्मानित किया है ?

उत्तर- वियतनाम

9) हाल ही में किसने रात को कारगिल एयरस्ट्रीप पर पहली बार सफल लैंडिंग की है ।

उत्तर- भारतीय वायुसेना

10) हाल ही में 5वीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री कौन बनी है ?

उत्तर- शेख हसीना

Leave a Reply

Scroll to Top