आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में “11 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
1) वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के 10वें संस्करण में कितने देशों ने भाग लिया है ?
A) 20 देश
B) 25 देश
C) 30 देश
D) 35 देश
Ans – D) 35 देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया । इस वर्ष के सम्मेलन का विषय ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है । यह सम्मेलन 10 से 12 जनवरी तक 10वें संस्करण का आयोजन होगा । इस सम्मेलन में 35 देशों ने भाग लिया है ।
2) हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य को सड़क परियोजना के लिए 1782 करोड़ रुपए की मंजरी दी है ?
A) मणिपुर
B) असम
C) अरुणाचल प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश
Ans – C) अरुणाचल प्रदेश
केंद्र सरकार ने अरुणाचल प्रदेश को रणनीतिक सड़क परियोजना के निर्माण के लिए 1782 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है । सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि मंत्रालय ने पूर्वोत्तर राज्य के सियांग जिले में पैंगो से जॉजिग तक 82 km लंबे ग्रीमफील्ड सड़क के निर्माण के लिए परियोजना को मंजूरी दी है ।
3) हाल ही में अदाणी डिफेंस द्वारा निर्मित 10 स्टार लाइनर ड्रोन को किसने लांच किया है ?
A) डीआरडीओ (DRDO)
B) इसरो (ISRO)
C) भारतीय वायुसेना
D) भारतीय नौसेना
ANS – D) भारतीय नौसेना
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टार लाइनर ड्रोन का भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने हैदराबाद में लॉन्च किया गया । नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल होने के लिए यूएवी हैदराबाद से पोरबंदर तक उड़ान भरेगा ।
दृष्टि 10 स्टार लाइनर ड्रोन 450 किलोग्राम पेलोड़ क्षमता वाला है । यह मानव रहित स्वदेशी ड्रोन है । यह सभी मौसमों में काम करने में सक्षम है ।
4) रुद्राक्ष और मेहुली की जोड़ी ने जकार्ता में 10 मीटर एयर राइफल में कौन सा पदक जीता है ?
A) स्वर्ण पदक
B) कांस्य पदक
C) रजत पदक
D) इनमें से कोई नहीं
Ans – A) स्वर्ण पदक
रुद्रांक्ष पाटिल और मेहुली घोष की जोड़ी ने मंगलवार को जकार्ता में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा जीतकर भारत को निशानेबाजी एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में पांचवा स्वर्ण पदक दिलाया । भारतीय जोड़ी ने फाइनल में चीन के शेन युफान और झू मिंगशुआई की जोड़ी को 16-10 से हराया ।
5) हाल ही में किस देश के क्रिकेटर को 8 साल की सजा सुनाई गई है ?
A) वेस्टइंडीज
B) ऑस्ट्रेलिया
C) नेपाल
D) श्रीलंका
Ans – C) नेपाल
नेपाल टीम के स्टार क्रिकेटर संदीप लामिछाने को नेपाल कोर्ट ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामले में दोषी ठहराते हुए 8 साल की सजा सुनाई है । नेपाल टीम की कप्तानी कर चुके संदीप पर 17 साल की लड़की ने आरोप लगाया था कि क्रिकेटर ने उसको होटल के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया था ।
यह भी देखे:-