10 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi : 10 जनवरी 2024 – ‘फ्रांस के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?’

आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में ” 10 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) कौन सा देश पहली बार यूनेस्को की वैश्विक धरोहर समिति की अध्यक्षता करेगा ?

A) भारत
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) नेपाल

Ans- A) भारत

भारत पहली बार यूनेस्को की वैश्विक धरोहर समिति की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा । यूनेस्को में भारत के स्थाई प्रतिनिधि विशाल वी शर्मा ने इसकी जानकारी दी । भारत 21 से 31 जुलाई तक इस समिति की अध्यक्षता करेगा । वैश्विक धरोहर समिति की बैठक वर्ष में एक बार होती है । यह समिति वैश्विक धरोहर सम्मेलन के कार्यन्वय को देखते हैं ।

2) वरुण तोमर और ईशा सिंह ने एशियाई शूंटिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है ?

A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं

Ans- A) स्वर्ण पदक

एशियाई शूंटिंग चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाज बागपत के वरुण तोमर और एशियाड की स्वर्ण पदक विजेता ईशा सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता । उन्होंने पेरिस ओलंपिक का कोटा भी हासिल कर लिया है । इसके साथ ही निशानेबाजों की ओर से पेरिस ओलंपिक के लिए जीते गए कोटा की संख्या 15 हो गई है ।

3) हाल ही में फ्रांस के नए प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?

A) इमैनुएल मैक्रों
B) गेब्रियल अटल
C)एलिजाबेथ बोर्न
D) इनमें से कोई नहीं

Ans – B) गेब्रियल अटल

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को 34 वर्षीय शिक्षा मंत्री गेब्रियल अटल को फ्रांस का नया प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है । इसके साथ ही गेब्रियल अटल फ्रांस के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बन गए हैं । इसके अलावा वह फ्रांस के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री भी हैं ।

4) राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने कितने खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया है ?

A) 20 खिलाड़ी
B) 24 खिलाड़ी
C) 25 खिलाड़ी
D) 26 खिलाड़ी

Ans – D) 26 खिलाड़ी

साल 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है । इस बार कुल 26 खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हुए ।

यह भी देखे:- राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 ( Major Dhyanchand khel ratn puraskar, Arjun puraskar, dronacharya puraskar) की सूची

5) हाल ही में राशिद खान का निधन हुआ है, वह किस क्षेत्र से थे ?

A) खेल
B) पत्रकारिता
C) लेखक
D) संगीत

Ans – D) संगीत

शास्त्रीय गायक उस्ताद रशीद खान का मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में 55 वर्ष की उम्र में निधन हो गया । वे प्रोटेस्ट कैंसर से जूझ रहे थे । उस्ताद रशीद खान का जन्म उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुआ था । वे रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे । उस्ताद रशीद खान को पद्म श्री और पद्म भूषण से भी नवाजा गया था ।

यह भी देखे:- 

Leave a Reply

Scroll to Top