6 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi

Current Affairs Quiz in Hindi : 6 जनवरी 2024 – ‘DGP-IGP सम्मेलन’ 2024

आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में ” 6 January 2024 Current Affairs Quiz in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

1) 5-7 जनवरी 2024 को DGP-IGP सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

A) जयपुर (राजस्थान)
B) भोपाल (मध्य प्रदेश )
C) लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
D) पणजी (गोवा )

Ans :- A) जयपुर (राजस्थान)

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 5 जनवरी से 7 जनवरी तक DGP-IGP सम्मेलन आयोजित होगा । इस सम्मेलन में जम्मू कश्मीर में आतंक, साइबर अपराध और खालिस्तान समर्थक समूहों की गतिविधियों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जाएगी ।

इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल , गृह राज्य मंत्री, कैबिनेट सचिव, केंद्रीय सशस्त्र बलों के प्रमुख शामिल होंगे ।

(2) केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कितने शहरों को पहले वेटलैंड सिटी के रूप में घोषणा की है ?

A) 2 ( दिल्ली, मुंबई )
B) 4 ( लखनऊ , जम्मू कश्मीर, लुधियाना , पणजी)
C) 3 (भोपाल, इंदौर और उदयपुर )
D) 1 ( बेंगलुरु )

Ans :- C) 3 (भोपाल, इंदौर और उदयपुर )

इंदौर, भोपाल और उदयपुर आर्द्रभूमि (वेटलैंड) वाले शहर होंगे । भारत ने पहले वेटलैंड सिटी एक्रिडिटेशन ( WCA) के लिए मध्य प्रदेश के दो और राजस्थान के एक शहर के नाम का प्रस्ताव किया है ।

केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने तीनों शहरों के लिए उनके स्थानीय निकायों की मदद से राज्य वेटलैंड प्राधिकरणों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर WCA के नामांकन पेश किया है ।

(3) हाल ही में बिम्सटेक (BIMSTEC) के महासचिव का पदभार किसने संभाला है ?

A) अभय चट्टोपाध्याय
B) इंद्र मणि पांडेय
C) राम राजा पांडे
D) श्रीनिवास मित्तल

Ans:- B) इंद्र मणि पांडेय

भारतीय राजनयिक इंद्र मणि पांडेय ने गुरुवार को 7 सदस्य बिम्सटेक (BIMSTEC) के नए महासचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया । भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी इंद्र मणि पांडेय बिम्सटेक (BIMSTEC) के चौथे महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला । उन्होंने भूटान के तेनजिन लेकफेल की जगह ली । इनका कार्यकाल 3 साल का होगा ।

(4) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘पृथ्वी योजना’ के लिए कितने करोड रुपए की मंजूरी दी है ?

A) 4537 करोड़ रूपये
B)3423 करोड़ रूपये
C) 2000 करोड़ रूपये
D) 4797 करोड़ रूपये

Ans :- D) 4797 करोड़ रूपये

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उप योजनाओं को क्लब करने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी है । सरकार ने शुक्रवार को 2021 से 5 साल की अवधि में 4797 करोड़ रूपये की लागत से पृथ्वी विज्ञान पहल को मंजूरी दे दी है ।

इस योजना में वायुमंडल और जलवायु अनुसंधान मॉडलिंग अवलोकन प्रणाली और सेवाएं , महासागर सेवाएं , मॉडलिंग अनुप्रयोग , संसाधन और प्रौद्योगिकी , ध्रुवीय विज्ञान और कार्योस्फीयर अनुसंधान , भूकंप विज्ञा और विज्ञान का अध्ययन शामिल है ।

5) हाल ही में जारी अमीरों की सूची में एशिया के सबसे धनी व्यक्ति कौन है ?

A) गौतम अदाणी
B) मुकेश अंबानी
C) अजीज प्रेमजी
D) अनिल अंबानी

Ans: – A) गौतम अदाणी

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार अदाणी ग्रुप आफ कंपनी के चेयरपर्सन गौतम अदाणी एक बार फिर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं । गौतम अदाणी विश्व रैकिंग में शीर्ष 12 में शामिल हो गए हैं । वहीं मुकेश अंबानी 13वें स्थान पर है ।

Leave a Reply

Scroll to Top