भारतीय राजनयिक इंद्र मणि पांडेय ने गुरुवार को 7 सदस्य बिम्सटेक (BIMSTEC) के नए महासचिव के रूप में कार्यभार संभाल लिया ।
भारतीय विदेश सेवा के 1990 बैच के अधिकारी इंद्र मणि पांडेय बिम्सटेक (BIMSTEC) के चौथे महासचिव के रूप में कार्यभार संभाला । उन्होंने भूटान के तेनजिन लेकफेल की जगह ली । इनका कार्यकाल 3 साल का होगा ।
लोग यह भी जानना चाहते हैं ( FAQ)
1) बिम्सटेक (BIMSTEC) में कुल कितने सदस्य हैं ?
▶ बिम्सटेक (BIMSTEC) सात सदस्य देशों का एक क्षेत्रीय संगठन है , जिसमें भारत, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार तथा थाईलैंड शामिल है ।
2) बिम्सटेक (BIMSTEC) क्या होता है ?
▶ बिम्सटेक (BIMSTEC) बंगाल की खाड़ी बहु- क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल है , बंगाल की खाड़ी से तटवर्ती या समीपी देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है ।
3) बिम्सटेक (BIMSTEC) की स्थापना कब की गई ?
▶ बिम्सटेक (BIMSTEC) की स्थापना 1997 में की गई ।
4) बिम्सटेक (BIMSTEC) का मुख्यालय कहां स्थित है ?
▶ बिम्सटेक (BIMSTEC) का मुख्यालय ढाका (बांग्लादेश) में स्थित है ।
5) बिम्सटेक (BIMSTEC) का अध्यक्ष कौन है 2024 ?
▶ बिम्सटेक (BIMSTEC) का अध्यक्ष इंद्र मणि पांडेय है ।
6) बिम्सटेक (BIMSTEC) की Full Form क्या है ?
▶ बिम्सटेक (BIMSTEC – Bay of Bengal Initiative for Multi-Sectoral Technical and Economic Cooperation) है ।