इसरो ने आज 1 जनवरी 2024 को सुबह 9:10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से अपने एक्स-रे पोलोरिमीटर सैटेलाइट (XpoSat) को लांच कर दिया है ।
XPoSat में ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स के लिए दो पेलोड पोलिक्सस और एक्सपेक्ट लगे हैं । इसे पृथ्वी से 650 किलोमीटर ऊपर कक्षा में 21 मिनट बाद स्थापित किया गया ।
यह भारत का पहला और दुनिया का दूसरा पोलरिमेट्री मिशन है । इससे पहले 2021 में नासा ने IXPE को लॉन्च किया था ।
XPoSat मिशन क्या है ?
एक्स-रे पोलोरिमीटर सैटेलाइट (XpoSat) चरम स्थितियों में चमकीले खगोलीय एक्स-रे स्रोतों की विभिन्न गतिशीलता का अध्ययन करने के लिए ये भारत का पहला कदम है । इसका लक्ष्य विभिन्न एस्ट्रोनॉमिकल सोर्सेंज जैसे- ब्लैक होल , न्यूट्रॉन स्टार्स , एक्टिव गैलेस्टिक न्यूक्लियाई, पल्सर विंड नेबुला आदि से निकलने वाली रेडिएशन की स्टडी करना है ।