9 January 2024 Current Affairs in Hindi

डेली करेंट अफेयर्स : 9 January 2024 Current Affairs in Hindi ( 9 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 9 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

(1) हाल ही में किसने भारत की आयुष शब्दावली को अंतरराष्ट्रीय सूची में शामिल है ?

उत्तर – WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन )

(2) हाल ही में किस देश ने ‘हिम तेंदुआ’ को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है ?

उत्तर – किर्गिस्तान

3) हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है ?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

4) हाल ही में किस राज्य में ‘चंदुबी उत्सव’ मनाया गया है ?

उत्तर- असम

5) हाल ही में किस राज्य ने ‘रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन’ योजना को मंजूरी दी है ?

उत्तर- मध्य प्रदेश

यह भी देखें : Current Affairs Quiz in Hindi : 9 जनवरी 2024 – ”इंडस फूड 2024′ का आयोजन

6) हाल ही में ‘दुर्घटना हॉटस्पॉट’ को मैप करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है ?

उत्तर- पंजाब

7) हाल ही में किस राज्य के डोंगरिया कोंध शॉल को GI टैग मिला है ?

उत्तर- उड़ीसा

8) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘गुणोत्सव 2024’ का शुभारंभ किया है ?

उत्तर- असम

9) हाल ही में किसे प्यूबिटी एथलीट ऑफ द ईयर 2023 चुना गया है ?

उत्तर- विराट कोहली

10) हाल ही में कौन सा देश अगले 10 वर्षों में भारत को 10000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा ?

उत्तर- नेपाल

यह भी देखें :डेली करेंट अफेयर्स : 8 January 2024 Current Affairs in Hindi ( 8 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

Leave a Reply

Scroll to Top