Current Affairs 2024 Quiz in Hindi (1)

Current Affairs 2024 Quiz in Hindi (1) : भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहां किया गया ? आने वाले परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

करंट अफेयर्स 2024 (Current Affairs 2024) आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्नों के बारे में चर्चा करेंगे । अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे RRB, NTPC, SSC, UPSC, BANK की तैयारी करते हो तो यह सभी Question आप सभी के लिए महत्वपूर्ण है ।

करंट अफेयर्स क्विज ( Current Affairs Quiz in Hindi) Online Test series (1)

1) हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है ?

A) डेविड वार्नर
B) मिशेल मास
C) पैंट कमिंस
D) नाथन लियोन

Ans :- A) डेविड वार्नर

2) 1 जनवरी 2024 को DRDO ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?

A) 60वां
B) 65वां
C) 66वां
D) 70वां

Ans :- C) 66वां

3) हाल ही में एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किसे किया गया है ?

A) बी आर कंबोज
B) स्वामीनाथन अय्यर
C) सलमान रशीद
D) अभिषेक शर्मा

Ans :- A) बी आर कंबोज

4) हाल ही में किसने BRICS 2024 की अध्यक्षता संभाली है ?

A) जर्मनी
B) रूस
C) भारत
D) इंडोनेशिया

Ans :- B) रूस

5) हाल ही में भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहां किया गया ?

A) उत्तर प्रदेश
B) तेलंगाना
C) बिहार
D) आंध्र प्रदेश

Ans :- A) उत्तर प्रदेश

6) 1 जनवरी 2024 को किसने भारत का पहला पोलरिमेट्री मिशन XPoSat लॉन्च किया है ?

A) DRDO
B) ISRO
C) NASA
D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- B) ISRO

7) हाल ही में ‘पीएस विश्वकर्मा योजना’ लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौन सा बना है ?

A) लक्षद्वीप
B) चंडीगढ़
C) जम्मू कश्मीर
D) दमन व दीव

Ans :- C) जम्मू कश्मीर

(8) हाल ही में ‘विश्व ब्रेल दिवस’ कब मनाया गया है ?

A) 1 जनवरी
B) 2 जनवरी
C) 3 जनवरी
D) 4 जनवरी

Ans :- D) 4 जनवरी

9) हाल ही में किस राज्य की कादियाल साड़ियों को GI टैग मिला है ?

A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) तमिलनाडु
D) ओडिशा

Ans :- A) पश्चिम बंगाल

10) हाल ही में आत्मनिर्भर भारत उत्सव 2024 का आयोजन कहां किया गया ?

A) गुवाहाटी
B) चंडीगढ़
C) नई दिल्ली
D) जयपुर

Ans :- C) नई दिल्ली

11) 5-7 जनवरी 2024 को DGP-IGP सम्मेलन का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

A) जयपुर (राजस्थान)
B) पटना (बिहार)
C) चेन्नई (तमिलनाडु)
D) पणजी (गोवा)

Ans :- A) जयपुर (राजस्थान)

12) केंद्रीय पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने कितने शहरों को पहले वेटलैंड सिटी के रूप में घोषणा की है ?

A) भोपाल
B) इंदौर
C)उदयपुर
D) उपरोक्त सभी

Ans :- D) उपरोक्त सभी

13) हाल ही में विश्व पक्षी दिवस कब बनाया गया है ?

A) 1 जनवरी
B) 4 जनवरी
C) 5 जनवरी
D) 6 जनवरी

Ans :- C) 5 जनवरी

14) हाल ही में किस राज्य की इंदिरा रसोई का नाम बदलकर श्री अन्नपूर्णा रसोई रखा गया है ?

A) राजस्थान
B) उत्तर प्रदेश
C) मध्य प्रदेश
D) पंजाब

Ans :- A) राजस्थान

15) T20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी किसको सोपीं गई है ?

A) वेस्टइंडीज
B) अमेरिका
C) दोनों को
D) इनमें से कोई नहीं

Ans :- C) दोनों को

16) भारतीय ओलंपिक संघ का नया सीईओ किसे बनाया गया है ?

A) दुती चंद
B) रघुराम अय्यर
C) सुमित नागल
D) विजेंद्र पाल सिंह

Ans :- B) रघुराम अय्यर

17) हाल ही में कितने सांसदों को ‘संसद रत्न’ के लिए चुना गया है ?

A) एक सांसद
B) तीन सांसद
C) चार सांसद
D) पांच सांसद

Ans- D) पांच सांसद

18) अंतरराष्ट्रीय पतंग महोत्सव का आयोजन कहां किया गया है ?

A) जयपुर
B) भोपाल
C) अहमदाबाद
D) नई दिल्ली

Ans- C) अहमदाबाद

19) हाल ही में किस देश के महान फुटबॉलर मोरिया जागालों का निधन हो गया है ?

A) पुर्तगाल
B) ब्राज़ील
C) सर्बिया
D) यूनाइटेड किंगडम

Ans- B) ब्राज़ील

20) हाल ही में देश के पहले हेल्दी और हाइजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का उद्घाटन कहां किया गया है ?

A) पुरी
B) अयोध्या
C) उज्जैन
D) शिमला

Ans :- C) उज्जैन

आज का प्रश्न :-

1) हाल ही में किसी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?

A) नीना सिंह
B) राजीव श्रीवास्तव
C) अनीश दयाल सिंह
D) प्रेरणा सिंह

यह प्रश्न आपके लिए है इसका उत्तर आप कमेंट बॉक्स में दें ….और किसी भी प्रकार प्रश्नों में समस्या आने पर आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Scroll to Top