आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 20 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
Current affairs in Hindi 20 January 2024
1) U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 कहां शुरू हुआ है ?
उत्तर- साउथ अफ्रीका
▶19 जनवरी से साउथ अफ्रीका में अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो गया है । फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को बेनानी में खेला जाएगा ।
▶ इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही है जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है ।
▶ टूर्नामेंट कल 24 दिनों तक चलेगा , इस दौरान 41 मैच खेले जाएंगे ।
▶ भारतीय टीम को ग्रुप A में रखा गया है और कप्तान उदय सहारन को बनाया गया है ।
2) हाल ही में शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग सेंटर में कितने साल से कम बच्चों को कोचिंग में जाने पर रोक लगा दी है ?
उत्तर:- 16 साल से कम
शिक्षा मंत्रालय ने कोचिंग सेंटर को लेकर नया आदेश जारी किया है । उन्होंने कहा कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों की कोचिंग बंद करने का फैसला किया है । साथ ही उन्होंने कहा कि आदेश नहीं मानने पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगेगा ।
साथ ही उन्होंने कोचिंग संस्थानों को भ्रामक वादे करने और रैंक या अच्छे अंक की गारंटी देने पर भी सख्त निर्देश दिया है ।
3) हाल ही में पेप्सिको इंडिया ने अपना नया सीईओ किसे बनाया है ?
उत्तर :- जागृत कोटेचा
पेप्सीको इंडिया ने एक गतिशील और आगे की सोच वाले वैश्विक दृष्टिकोण के तहत भारत के नए नेतृत्व का ऐलान किया है । खाद्य और पेय निर्माता कंपनी ने पेप्सीको अफ्रीका, मध्य पूर्व और दक्षिण अफ्रीका के वर्तमान मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी जागृत कोटेचा को अपना भारत में नया सीईओ बनाया है ।
4) फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक विश्व में सबसे ज्यादा सोने का भंडार किसके पास है ?
उत्तर- अमेरिका
▶ फोर्ब्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोने के भंडार के मामले में अमेरिका (8133.46 टन) पहले स्थान पर है , जबकि दूसरे स्थान पर जर्मनी तथा तीसरे स्थान पर इटली है ।
▶ चौथे स्थान पर फ्रांस , पांचवें स्थान पर रूस , छठे स्थान पर चीन , सातवें स्थान पर स्विट्जरलैंड तथा आठवें स्थान पर जापान है ।
▶ इस रिपोर्ट के अनुसार भारत 9वें स्थान पर है । भारत के पास कुल 800.78 टन सोने का भंडार है ।
▶ दसवें स्थान पर नीदरलैंड है ।
5) हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘खेलो इंडिया गेम्स 2023’ का उद्घाटन कहां किया है ?
उत्तर:- चेन्नई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में शुक्रवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 का उद्घाटन किया गया ।
▶ खेलो इंडिया यूथ गेम्स 19-31 जनवरी तक 5500 से अधिक एथलीट 26 प्रतिस्पर्धा खेलों में भाग लेंगे ।
▶ तमिलनाडु के पारंपरिक खेल सिलंबम को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इतिहास में पहली बार डेमो खेल के रूप में पेश किया जा रहा है ।
यह भी देखें :-19 January 2024 Current Affairs in Hindi