19 January 2024 Current Affairs in Hindi

19 January 2024 Current Affairs in Hindi (19 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 19 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current affairs in Hindi 19 January 2024

1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के कितने डाक टिकट जारी किए हैं ?

उत्तर- 6 डाक टिकट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के स्मारक डाक टिकट जारी की । डाक टिकट के साथ पीएम ने दुनिया भर में भगवान राम पर जारी डाक टिकटों की किताब भी लॉन्च की ।

▶ इस किताब में यूएन, अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा जैसे 20 से अधिक देशों के टिकट शामिल है ।

▶ पीएम नरेंद्र मोदी ने कुल 6 टिकट जारी किए जिनमें राम मंदिर ,भगवान गणेश , हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी के टिकट शामिल है ।

2) पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

उत्तर- अरुणाचल प्रदेश

9वां पक्के पागा हॉर्नबिल फेस्टिवल 18 से 20 जनवरी 2024 तक अरुणाचल प्रदेश में आयोजित किया जाएगा । यह फेस्टिवल वन्यजीव संरक्षण पर केंद्रित है ।

3) भारत की पहली सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का संचालन किस नदी में किया जाएगा ?

उत्तर- सरयू नदी

▶भारत में पहली बार उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित सरयू नदी में सौर ऊर्जा से चलने वाली नाव का संचालन किया जाएगा ।

▶इस नाव सेवा के संचालन की रूपरेखा उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा एजेंसी द्वारा तैयार की गई है ।

4) T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज ने बनाया है ?

उत्तर- रोहित शर्मा

▶भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने T20 इंटरनेशनल में अपना पांचवा शतक अफगानिस्तान के विरुद्ध लगा दिया है ।

▶इसके साथ ही वह T20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं ।

▶इस मामले में उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा जिनके नाम 4-4 शतक दर्ज हैं ।

5) हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘महतारी वन्दन योजना’ शुरू की है ?

उत्तर- छत्तीसगढ़ सरकार

छत्तीसगढ़ सरकार ने एक नई योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ को शुरू किया है । इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं को ₹1000 सरकार द्वारा प्रदान किए जाएंगे ।

इस योजना की लाभार्थी महिलाओं की आयु 23 से 60 वर्ष के भीतर होनी चाहिए । इस योजना का लाभ विधवा तथा परित्यत्त महिला भी उठा सकती है ।

यह भी देखें :-18 January 2024 Current Affairs in Hindi

Leave a Reply

Scroll to Top