world largest Ram Mandir

विश्व का सबसे बड़ा राम मंदिर कहां बनाया जा रहा है ?

दुनिया का सबसे बड़ा राम मंदिर बिहार के चंपारण में बन रहा है । यह मंदिर अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर से 5 गुना बड़ा होगा ।

▶ इसका नाम विराट रामायण मंदिर है । यह मंदिर 2025 के आखिरी माह तक बनकर तैयार हो जाएगा ।

▶इस मंदिर में दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग का भी निर्माण हो रहा है ।

▶मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के कैथवलिया में बनाने वाली विराट रामायण मंदिर की शुरुआत वर्ष 2012 में हुई थी ।

विराट रामायण मंदिर :-

▶ यह मंदिर सवा सौ एकड़ जमीन में फैला हुआ है ।

▶ मंदिर का क्षेत्रफल 3.67 लाख वर्गफुट हेगा ।

▶ सबसे ऊंचा शिखर 270 फीट का होगा ।

▶ इस मंदिर की लंबाई 1080 फीट और चौड़ाई 540 फीट है ।

▶ इस मंदिर का कार्य संटेक इंफ्रा सुलेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है ।

▶ इसमें मंदिरों की संख्या 22 व शिखरों की संख्या 12 होगी ।

Leave a Reply

Scroll to Top