18 January 2024 Current Affairs in Hindi

18 January 2024 Current Affairs in Hindi (18 जनवरी 2024 करंट अफेयर्स )

आज हम डेली करंट अफेयर्स में ” 18 January 2024 Current Affairs in Hindi ” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।

Current affairs in Hindi 18 January 2024

1) ग्लोबल फायरपावर रैकिंग के अनुसार किस देश की सेना सबसे मजबूत है ?

उत्तर- अमेरिका

▶ ग्लोबल फायरपावर रैकिंग के अनुसार अमेरिका की सेना को दुनिया की सबसे मजबूत सेना करार दिया गया है ।

▶ग्लोबल फायरपावर रैकिंग, यानि GFP रैकिंग अन्य देशों की तुलना में किसी देश की सैन्य ताकत तय करने के लिए उसके पावर इंडेक्स स्कोर को निर्धारित करने के लिए 60 से ज्यादा व्यक्तिगत कारकों का उपयोग करती है ।

▶ग्लोबल फायरपावर रैकिंग के अनुसार रूस की सेना दूसरे स्थान पर तथा चीन की सेना तीसरे स्थान पर है ।

▶भारत दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में चीन के बाद चौथे स्थान पर है । GFP रैकिंग के अनुसार भारत का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1023 है ।

▶ग्लोबल फायरपावर रैकिंग में दक्षिण कोरिया पांचवें, यूनाइटेड किंगडम छठे और जापान सातवें स्थान पर है ।

▶वहीं इस लिस्ट में तुर्की आठवें, पाकिस्तान नावें तथा इटली दसवें स्थान पर है ।

▶दूसरी तरफ, भूटान के पास दुनिया की सबसे कम शक्तिशाली सेना है ।

▶ग्लोबल फायरपावर वार्षिक रक्षा समीक्षा के लिए कम से कम 145 देश पर विचार किया गया है ।

2) हाल ही में किसने पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन किया है ?

उत्तर- नवीन पटनायक

  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को 800 करोड रुपए के प्रोजेक्ट हेरिटेज कॉरिडोर का उद्घाटन कर दिया है ।
  • यह प्रोजेक्ट ऐतिहासिक पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ बनाया गया है । हेरिटेज कॉरिडोर को श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प नाम दिया गया है ।
  • ओडिशा सरकार ने साल 2019 में पुरी जगन्नाथ मंदिर के हेरिटेज कॉरिडोर प्रोजेक्ट का ऐलान किया था ।

3) हाल ही में बारामूला स्टेडियम का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है ?

उत्तर- जनरल बिपिन रावत

हाल ही में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उत्तरी कश्मीर के बारामूला में जनरल बिपिन रावत स्टेडियम का उद्घाटन किया । उपराज्यपाल ने बताया कि देश ने बारामूला स्टेडियम का नया नाम जनता को समर्पित करके बहादुर सैनिक, सैन्य रणनीतिकार, जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की है

4) हाल ही में भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी कौन बने हैं ?

उत्तर- रमेश बाबू प्रगनानंद

▶भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी रमेश बाबू प्रगनानंद ने नीदरलैंड में आयोजित ‘टाटा स्टील मास्टर्स’ में विश्व शतरंज चैंपियन डिंग लिरेन को हरा दिया है ।

▶इस जीत के साथ प्रगनानंद, विश्वनाथन आनंद के बाद मौजूदा चैंपियन को हराने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं ।

▶वह लाइव रेटिंग के मामले में विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी भी बन गए हैं ।

5) शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का आयोजन कहां किया जा रहा है ?

उत्तर- नई दिल्ली

▶ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शांति के लिए एशियाई बौद्ध सम्मेलन की 12वीं महासभा का उद्घाटन नई दिल्ली में किया ।

▶ इस दो दिवसीय 12वीं महासभा का उद्घाटन 17 जनवरी को किया गया ।

▶ खंबो लामा समागिन गोम्बोजोव के अनुरोध पर साल 1969 में इसकी शुरुआत की गई थी ।

यह भी देखें :- Current Affairs Quiz in Hindi 18 January 2024

Leave a Reply

Scroll to Top