आज हम डेली करंट अफेयर्स क्विज में “Current Affairs Quiz in Hindi 18 January 2024” की बात करेंगे जो आपके आने वाले एग्जाम में इनमें से प्रश्न पूछे जाएंगे ।
करंट अफेयर्स क्वीज इन हिंदी 18 जनवरी 2024
1) ग्लोबल फायरपावर रैकिंग के अनुसार किस देश की सेना सबसे कम मजबूत है ?
A) अफगानिस्तान
B) भूटान
C) नेपाल
D) कांगो गणराज्य
Ans:- B) भूटान
2) यूक्रेन पर ‘वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन’ की मेजबानी कौन सा देश करेगा ?
A) अमेरिका
B) जर्मनी
C) स्विट्जरलैंड
D) जापान
Ans:- C) स्विट्जरलैंड
3) हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कौन सी पहल शुरू की है ?
A) सभी के लिए फास्टैग
B) फास्टैग अनिवार्य होना चाहिए
C) एक वहान एक फास्टैग
D) उपरोक्त सभी
Ans:- C) एक वहान एक फास्टैग
4) हाल ही में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपनी कौन सी वर्षगांठ मनाई है ?
A) 100वीं
B) 125वीं
C) 150वीं
D) 200वीं
Ans:- C) 150वीं
5) हाल ही में चर्चा पर पुंगनूर गाय भारत के किस राज्य की मूल निवासी है ?
A) हिमाचल प्रदेश
B) बिहार
C) आंध्र प्रदेश
D) महाराष्ट्र
Ans – C) आंध्र प्रदेश
6) हाल ही में भारतीय सेना ने किस राज्य में ‘सर्वशक्ति ऑपरेशन’ शुरू किया है ?
A) उत्तराखंड
B) जम्मू कश्मीर
C) मणिपुर
D) नागालैंड
Ans :- B) जम्मू कश्मीर
7) हाल ही में भारत का पहला केंद्रीय वित्त पोषित ‘गाय अभ्यारण’ कहां बना है ?
A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) मथुरा
D) मुजफ्फरनगर
Ans :- D) मुजफ्फरनगर
8) हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में ‘NACIN कैपस’ का उद्घाटन किया है ?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) आंध्र प्रदेश
D) तेलंगाना
Ans :- C) आंध्र प्रदेश
9) हाल ही में बर्नाडो एरेवलो किस देश के नए राष्ट्रपति बने हैं ?
A) मिश्र
B) ग्वाटेमाला
C) सूडान
D) मोरक्को
Ans :- B) ग्वाटेमाला
10) हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपने किसी जहाज को सेवा मुक्त कर दिया है ?
A) करंज
B) चीता
C) खंडेरी
D) उपरोक्त सभी
Ans :- B) चीता
आज हमने आपको 18 जनवरी 2024 के मुख्य करंट अफेयर्स के बारे में बताया है । इसमें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हो या किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में हो तो आप हमें पूछ सकते हो ।
यह भी देखें :-Current Affairs Quiz in Hindi 17 January 2024